पटना : 21, 22, 23 और 24 मार्च को बैंक बंद रहेंगे. 21 मार्च को होली को लेकर बैंकों में छुट्टी है. वहीं, 22 मार्च को बिहार दिवस को लेकर बैंक बंद रहेंगे. 23 मार्च को चौथा शनिवार और 24 मार्च को रविवार है.
स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार में होली पर केवल एक दिन की छुट्टी है. ऐसा पहली बार हो रहा है. इसको लेकर बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी दुखी हैं.
