पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ीके धनरूआ थाना के मोरियावां गांव में बीते मंगलवार की देर रात प्रेमी संग मिल पत्नी ने 38 वर्षीय पति को पीट-पीट कर मार डाला. मृतक के पुत्रों का शोर सुन मृतक के सहोदर व ग्रामीणों को जुटते देख भाग रहे प्रेमी को उन्होंने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को आरोपित पत्नी व प्रेमी को सौंप दिया. पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त किये गये हथौड़े को भी बरामद कर लिया.
मृतक सदन साह के बड़े भाई मदन साह ने सदन की पत्नी रिंकी देवी व उसके प्रेमी सह सदन के भगीना विक्रम थाना के शाहपुर ग्रामवासी शिवमंगल कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने रिंकी देवी व शिवमंगल कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया. सदन साह मुंबई में किसी निजी कंपनी में काम करता था. उसकी पत्नी रिंकी देवी घर में ही किराना की दुकान खोल रखी है.
आरोप है कि काफी दिनों से रिंकी देवी का अपने भगीना शिवमंगल कुमार से अवैध संबंध था. होली को लेकर बीते चार दिनों पूर्व सदन साह घर आया हुआ था. साजिश के तहत बीते मंगलवार की रात रिंकी ने बड़े पुत्र सौरव कुमार (14) को धनरूआ थाना के भेडगांवा में एक कार्यक्रम में भेज दिया.
इधर, रिंकी ने फोन कर प्रेमी बुला लिया. दूसरे कमरे में अन्य तीनों पुत्रों संदीप राजकुमार व हिमांशु को सुला दिया. इधर, साजिश से अनभिज्ञ सदन सो गया. देर रात रिंकी व शिवमंगल ने हथौड़े से उसके सिर पर मारना शुरू कर दिया. सदन ने शोर मचाने का प्रयास किया तो रिंकी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. दोनों आरोपित सदन के सिर पर तब तक हथौड़े से वार करते रहे जब तक सदन ने दम नहीं तोड़ दिया.
पति की हत्या करने के बाद ही पत्नी ने प्रेमी संग शादी करने की रखी थी शर्त
धनरूआ थाना के मोरियावां गांव के सदन साह की पत्नी रिंकी देवी का अपने भगिना शिवमंगल कुमार के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध था और सदन साह के पीछे में शिवमंगल हमेशा उसके घर पर आया करता था. लेकिन, मामी-भांजे के पवित्र रिश्ते और उनकी उम्र में काफी अंतर होने के कारण सदन के बडे भाई मदन साह व अन्य ग्रामीण उनपर किसी तरह का शक नहीं करते थे.
बताया जाता है कि शिवमंगल अविवाहित था. ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने के बाद जब मौके से भाग रहे शिवमंगल को पकड उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी और घटना के कारण के विषय में उससे पूछा तो शिवमंगल ने राज खोल दिया. बकौल शिवमंगल वह रिेंकी देवी से प्रेम करता था और उसके साथ शादी करना चाहता था. लेकिन रिंकी देवी ने इसके लिए अपने पति सदन को पहले रास्ते से हटाने की शर्त शिवमंगल के समक्ष रखी थी. इसी शर्त को पूरा कर शिवमंगल रिंकी देवी के साथ शादी करना चाहता था और फिर जब अपने परिवार संग होली मनाने के लिए सदन साह बीते चार दिनों पूर्व अपना घर आया तो एक साजिश के तहत बीते मंगलवार की देर रात रिंकी देवी व शिवमंगल ने मिलकर उसकी हत्या कर डाली.
इधर, आवाज सुन दूसरे कमरे में सो रहे रिंकी के तीनों बच्चे जग गये और उन्होंने घर से निकल मकान के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया व चोर-चोर का शोर करने लगे. शोर सुन पास के ही सदन के बड़े भाई मदन साह और ग्रामीण को जुटता देख शिवमंगल घर की छत से कूदकर भागने लगा. लेकिन, ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को उन्होंने शिवमंगल व रिंकी देवी को सौंप दिया. इधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी रिंकी देवी की भी जमकर पिटाई कर दी थी.