चुनावी सरगर्मी : आम चुनाव की घोषणा होते ही पटना जिले में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
पटना : आम चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिले में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. इस बार जिले में 45 लाख 87 हजार 998 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 24 लाख 11 हजार 985 और महिला वोटरों की संख्या 21 हजार 75 हजार 836 है.
जबकि थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 177 है. इस बार पुनरीक्षण के बाद 35936 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. जबकि 18 से 19 वर्ष यानी पहली बार मत का प्रयोग करने वाले वोटरों की संख्या 27 हजार 390 है. वहीं 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1011426 है. वहीं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 81932 है. जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात 902 है. इसके अलावा सर्विस होल्डर मतदाताओं की 10406 है.
इस बार 100 फीसदी फोटो मतदाता पहचान पत्र पूर्ण कर लिया गया है. वहीं जिले में 2668 भवनों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4620 है. जानकारी के अनुसार नामांकन से पहले तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की सुविधा रहेगी. वहीं मतदान केंद्रों के कुछ भवन नष्ट या परिवर्तित हो चुके हैं. इसलिए इन दोनों डाटाओं में आगे थोड़ा अंतर आयेगा.
जिले में विधानसभावार मतदाताओं व मतदान केंद्रों की संख्या
मुंगेर
लोकसभा
मोकामा
140172 पुरुष मतदाता
127072 महिला मतदाता
274 बूथ
पटना जिले में 2668 भवनों में कुल मतदान केंद्रों की
संख्या 4620 है
बाढ़
145072 पुरुष मतदाता
129763 महिला मतदाता
289 बूथ
