Advertisement
पटना : हर चरण में नामांकन के पहले वोटर लिस्ट में जुट सकता है नाम : श्रीनिवास
पटना : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चुनाव आयोग ने एक बार फिर से मतदाताओं को मौका दिया है. राज्य में सात चरणों में चुनाव होगा. हर चरण में नामांकन के पहले मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं. […]
पटना : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चुनाव आयोग ने एक बार फिर से मतदाताओं को मौका दिया है. राज्य में सात चरणों में चुनाव होगा. हर चरण में नामांकन के पहले मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
इस तरह पहले चरण में मतदाता अपने नाम को सूची में शामिल कराने के लिए 11 अप्रैल तक, दूसरे चरण में 18 अप्रैल तक, तीसरे चरण में 23 अप्रैल तक, चौथे चरण में 29 अप्रैल तक, पांचवें चरण में छह मई तक, छठे चरण में 12 मई तक और सातवें चरण में 19 मई तक आवेदन दे सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन देने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. सभी डीएम को इस संबंध में कदम उठाने का निर्देश दे दिया गया है.
राज्य में सर्वाधिक 21.36 लाख वोटर पटना साहिब में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक 21 लाख 36 हजार मतदाताओं की संख्या पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में है. उन्होंने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद से अब तक एक लाख 20 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं.
राज्य में कुल सात करोड़ छह लाख मतदाता हैं. इसमें एक लाख 40 हजार सर्विस वोटर हैं. राज्य में 72,723 बूथ स्थापित किये गये हैं. हर जिले में हेल्प सेंटर बनाया गया है. 1950 नंबर पर फोन करके कोई भी मतदाता चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement