पटना : परिवहन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा दिया है. राजधानी की महिलाएं अब मात्र 550 रुपये में पास बनवा कर महीने भर सिटी बस में सफर कर सकेंगी. वहीं, छात्रों को मंथली पास के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अन्य लोगों को मंथली पास के लिए 600 रुपये देने होंगे.
यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए परिवहन विभाग ने महिला दिवस के मौके पर मंथली इलेक्ट्रॅानिक पास की व्यवस्था शुरू की. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल परिवहन निगम के निर्धारित सात रुटों पर मंथली पास की सुविधा मिलेगी. साथ ही बताया कि बिहार शरीफ, नालंदा और हाजीपुर रूट के लिए भी जल्द ही मंथली पास की व्यवस्था शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिटी बसों में महिलाओं के लिए भी विशेष रूप से सौगात दी जा रही है. मंथली पास के लिए बांकीपुर बस डीपो में आवेदन लिया जायेगा. स्टूडेंट्स का मंथली पास आइडेंटिटी कार्ड के आधार पर जारी किया जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंथली पास जारी कर दिया जायेगा.
सात रुटों के लिए मिलेगा मंथली पास
रुट नंबर 111/ 111 ए, कारगिल चौक –दानापुर बस स्टैंड/ रेलवे स्टेशन
रुट नंबर 222, कारिगल चौक- पटना एम्स
रुट नंबर 333, कारिगल चौक- एनआईटी मोड़
रुट नंबर 555, कारिगल चौक- पटना साहिब स्टेशन
रुट नंबर 666, कारिगल चौक- हांडी साहिब, दानापुर
रुट नंबर 999, सगुना मोड़- मनेर शरीफ
रुट नंबर 500, पटना जंक्शन- कुर्जी मोड़