Advertisement
पटना : अनीसाबाद-खगौल सड़क जलजमाव से होगी मुक्त
पटना : राजधानी पटना के अनीसाबाद-खगौल सड़क को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. वहां पानी निकासी के लिए आरसीसी बॉक्स बनाये जायेंगे. साथ ही पटना सिटी में एनएच 30 के फोर लेन से रानीपुर-पैजाबा-चकिया होते हुये पुनाडीह-बैरिया सड़क को पांच किमी लंबाइ में विकसित किया जायेगा. वहीं स्टेट हाइवे एक के लिंक सड़क को 1.40 किमी […]
पटना : राजधानी पटना के अनीसाबाद-खगौल सड़क को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. वहां पानी निकासी के लिए आरसीसी बॉक्स बनाये जायेंगे. साथ ही पटना सिटी में एनएच 30 के फोर लेन से रानीपुर-पैजाबा-चकिया होते हुये पुनाडीह-बैरिया सड़क को पांच किमी लंबाइ में विकसित किया जायेगा. वहीं स्टेट हाइवे एक के लिंक सड़क को 1.40 किमी की लंबाइ में विकसित किया जायेगा.
इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने गुरुवार को उनतीस करोड़ पचास लाख रुपये की मंजूरी दे दी है. वहीं हाजीपुर में सड़क निर्माण की दो योजनाओं के लिए भी 20 करोड़ 69 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.
पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि राजधानी पटना में कुल 6.10 किमी लंबाइ में मिट्टी, ड्रेन, डायवर्सन, आरसीसी पुल निर्माण और सड़क के विकास के लिए 14 करोड़ 96 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. पटना के नाशोपुर-पुआंव के बीच पुनपुन नदी पर आरसीसी सहित डायवर्सन, निर्माण, बचाव, भू-अर्जन, सेफ्टी और एप्रोच रोड बनाने के लिए 13 करोड़ 69 लाख रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है.
हाजीपुर की दो योजनाओं को भी मंजूरी : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि इन योजनाओं से पटना में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा.
उन्होंने कहा कि गंगा नदी के उत्तर वैशााली जिले में हाजीपुर की दो योजनाओं के लिए भी 20 करोड़ 69 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. हाजीपुर से चिकनौटा-भरथीपुर-पातेपुर सड़क में मिट्टी, पानी निकालने के लिए बॉक्स, डायवर्सन के लिए 12 करोड़ दो लाख रुपये और इसी सड़क में एक अन्य योजना के लिए आठ करोड़ 67 लाख रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement