पटना : महागठबंधन में शामिल सपा व वाम दलों के नेताओं की नौ मार्च को बैठक होगी. इसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. महागठबंधन में इन दलों को तवज्जो नहीं मिलने की वजह से यह बैठक होगी.
बैठक में दोनों दलों के नेता ठोस निर्णय लेंगे. इधर, महागठबंधन द्वारा सपा को सीट कंफर्म नहीं किये जाने पर पार्टी के कई नेता लोकसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में हैं. जानकारों के अनुसार पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर पर उनके समर्थकों द्वारा चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.
समर्थकों का कहना है कि महागठबंधन में सीट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा जाये. गुरुवार को इसको लेकर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज सहित अन्य जगहों पर समर्थकों की बैठक भी हुई.