Advertisement
बिहार की न्यायप्रिय धरा ने औकात दिखा दी: लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की महान न्यायप्रिय धरा ने औकात बता दी. योजना फेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है. जुमले फेंक सकता है. बिहार में संभावित हार की घबराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी स्पीच भी स्पीच […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की महान न्यायप्रिय धरा ने औकात बता दी. योजना फेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है. जुमले फेंक सकता है. बिहार में संभावित हार की घबराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी स्पीच भी स्पीच प्रॉम्पटर में देखकर बोलना पड़ रहा है.
एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो ने कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगाकर सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में जितनी भीड़ जुटाई है उतनी हम अगर पान खाने को पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्ठा हो जाती है. जाओ रे मर्दों, और जतन करो कैमरा थोड़ा और जूम करवाओ. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया. महीनों की तैयारी और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के बाद भी ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक चौथाई हिस्से को नहीं भर पाये.
हिसाब मांग रही है जनता
विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने रैली को लेकर सुबह से ही ट्वीट वार शुरू कर दिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2014-15 में बिहार की जनता से किये गये वादे का हिसाब मांगते हुए कहा कि मोदी जी अपने एक लाख 65 हजार करोड़ के स्पेशल पैकेज का विस्तृत लेखा-जोखा बिहार की जनता को देंगे? उन्होंने लिखा कि केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है. बिहार में 14 वर्षों से आपकी सरकार है, लेकिन अभी भी रामराज्य नहीं है.
मंत्री दुष्कर्म में लिप्त हैं. आगे लिखा कि मोदी जी, बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई. एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर व्यंग्य करते हुए लिखा कि क्या नीतीश जी यह संकल्प लेंगे कि वह 2024 आम चुनाव तक बीजेपी छोड़कर किसी दूसरे गठबंधन से समझौता नहीं करेंगे.
अगर ऐसा नहीं करते हैं तो स्पष्ट है वह आम चुनाव के बाद कुर्सी देख किसी भी दल के साथ भाग सकते हैं.क्या नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपनी जुबान से गिनायें नीतीश कुमार के 33 घोटाले और उसके भी बाद हुए सृजन जैसे 10 और बड़े घोटालों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट जनता को देंगे? अगर मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदार हैं तो राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआइ जांच तेज क्यों नहीं करते? क्या हमारे चाचा श्री (नीतीश कुमार) अपने नेता नरेंद्र मोदी जी से फिर 15 लाख रुपये मांगेंगे.
संकल्प रैली रही विफल : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा व विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने एनडीए की रैली को पूरी तरह से फ्लाप बताया. केंद्र व राज्य सरकार के सरकारी तंत्र को पूरी तरह लगाने पर भी रैली पूरी तरह विफल रही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली अपने बल पर आयोजित की गयी थी. उसमें राहुल गांधी को सुनने के लिए जितनी भीड़ जुटी थी, उससे भी कम भीड़ थी.
जनता ने रैली को नकारा : कुणाल
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना में रविवार को हुई एनडीए की रैली पर कहा कि बिहार की जनता ने रैली को नकार दिया है. अपने इतिहास में भाजपा की इतनी कमजोर रैली शायद ही कभी हुई होगी. पटना से देश की जनता ने 2019 में मोदी की विदाई तय कर दी है. इसके लिए हम बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं. लोगों ने पुलवामा कांड व सर्जिकल स्ट्राइक की आड़ में भाजपा द्वारा चुनाव जीतने के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement