21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गाजियाबाद के बीच दौड़ने लगीं दो स्लीपर व पांच वॉल्वो बसें

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अधिवेशन भवन से पटना, नालंदा, बक्सर और किशनगंज से नोएडा-गाजियाबाद के लिए शुरू होने वाली अत्याधुनिक स्लीपर व सीटर बसों को हरी झंडी दिखायी और इसकी सेवा आम लोगों के लिए शुरू कर दी गयी है. इसके तहत दो स्लीपर और पांच सीटर वॉल्वो बसें चलेंगी. बसें […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अधिवेशन भवन से पटना, नालंदा, बक्सर और किशनगंज से नोएडा-गाजियाबाद के लिए शुरू होने वाली अत्याधुनिक स्लीपर व सीटर बसों को हरी झंडी दिखायी और इसकी सेवा आम लोगों के लिए शुरू कर दी गयी है.
इसके तहत दो स्लीपर और पांच सीटर वॉल्वो बसें चलेंगी. बसें नोएडा होते हुए गाजियाबाद के कोसांबी बस स्टैंड जायेंगी. गाजियाबाद के लिए कुल सात बसों का परिचालन शुरू किया गया है. सीटर बस 52 यात्रियों की क्षमता वाली है. वहीं स्लीपर बस 42 सीटर की है.
रूट चार्ट
पटना-गाजियाबाद वाया मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, नोएडा.
बक्सर-गाजियाबाद वाया मोहनिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, नोएडा.
नालंदा-गाजियाबाद वाया नवादा, गया, सासाराम, वाराणसी, कानपुर, आगरा, नोएडा.
किशनगंज-गाजियाबाद वाया पूर्णिया, दरभंगा, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा.
बुकिंग के लिए पटना से गाजियाबाद तक जाने वाली बस में बुकिंग के लिए 9798047742 पर कॉल कर सकते है.
इस नंबर के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा दी गयी है. वहीं शनिवार को 11 बजे पटना से गाजियाबाद जाने वाली बस सिर्फ शनिवार को एक दिन दो बजे खुलेगी. अगले दिन से गाड़ी अपने निर्धारित समय से चलेगी.
वॉल्वो सीटर (किराया)
पटना से गाजियाबाद 1600
बक्सर से गाजियाबाद 1550
नालंदा से गाजियाबाद 1750
किशनगंज से गाजियाबाद 2100
स्लीपर बस (किराया)
पटना से गाजियाबाद 1900
डायमंड स्लीपर का किराया,
साइड लोअर सिंगल 2000
किरासन तेल डाल कर टेंपो चला रहे हैं, टाइट करिए : सीएम ने कहा कि अब परिवहन विभाग काम करने लगा है. लोग भूल गये थे इस विभाग को. बस स्टैंड का बुरा हाल था. परंतु अब स्थिति बदली है और इतनी अच्छी बसें चलने लगी हैं. परिवहन सचिव से कहा कि आजकल किरासन तेल डाल कर टेंपो वाला चला रहा है, इसे ‘टाइट’ कीजिए.
रेलवे की जमीन मिलेगी राज्य को : मोदी
पटना. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन से गंगा घाट तक की रेलवे की जमीन भी अब राज्य सरकार को मिलेगी. इस सड़क पर भी पटना-दीघा सड़क की तर्ज पर शानदार सड़क बनेगी. रेल मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें