14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा-रांची साप्ताहिक ट्रेन शुरू

पटना : आरा से रांची जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि आरा-रांची साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत कर दी गयी है. शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन परिसर में 3:45 बजे वीडियो लिंक के माध्यम से रेलवे मंत्री पीयूष गोयल आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया. साथ ही 20 फुट चौड़े पैदल […]

पटना : आरा से रांची जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि आरा-रांची साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत कर दी गयी है. शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन परिसर में 3:45 बजे वीडियो लिंक के माध्यम से रेलवे मंत्री पीयूष गोयल आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया. साथ ही 20 फुट चौड़े पैदल फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर और प्लेटफॉर्म पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुविधाओं का उद्घाटन किया गया.
नयी ट्रेन का नंबर 18639 अप आरा से रांची जाने वाली व रांची से आने पर डाउन में ट्रेन का नंबर 18640 हो जायेगा. यह ट्रेन आरा से प्रत्येक रविवार को सुबह 10:30 बजे खुलेगी व रात 9:10 बजे रांची पहुंचेगी. जबकि रांची से हर शनिवार को रात 9:05 पर खुल कर अगले दिन सुबह 8 बजे आरा पहुंचेगी.
ट्रेन का ठहराव सासाराम, गया, कोडरमा, गोमो बोकारा स्टेशन पर किया गया है. अपनी उद्घाटन भाषण के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कुशल नेतृत्व में आरा का विकास निरंतर होता रहेगा. बिहार में 32 लाख घरों में बिजली पहुंची है. जिसमें ढाई करोड़ लोगों को लाभ मिला है.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह व दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें