10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लोगों ने मनायी होली और दीवाली, वायु सेना के शौर्य को नेताओं ने भी किया सलाम

पटना : देश के बदले अंदाज की बानगी एक बार फिर उजागर हुई. सुबह जब लोगों की नींद खुली को सेना ने पुलवामा के घाव पर मरहम लगा दिया था. एयर फोर्स के फाइटरों ने पाक सीमा में घुस कर आतंकियों के गढ़ में जम कर बम बरसाएं. इसके बाद से देश में खुशी के […]

पटना : देश के बदले अंदाज की बानगी एक बार फिर उजागर हुई. सुबह जब लोगों की नींद खुली को सेना ने पुलवामा के घाव पर मरहम लगा दिया था. एयर फोर्स के फाइटरों ने पाक सीमा में घुस कर आतंकियों के गढ़ में जम कर बम बरसाएं. इसके बाद से देश में खुशी के माहौल छा गये.
राजधानी में भी लोगों ने सेना के शौर्य की जम कर सराहना की. सुबह से देर शाम तक सड़कों पर खुशियों का दौर चला. लोग कारगिल चौक, वीरचंद पटेल पथ पर लोगों ने एक साथ होली व दीवाली मनायी. कारगिल चौक पर कई बार युवाओं का हुजूम आया. लोगों के हाथ में देश का झंडा था. लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लाग कर पुलवामा पर बदले की कार्रवाई की खुशी बांट रहे थे. वीरचंद पटेल पथ पर लोगों ने जम कर पटाखे फोड़े.
सोशल मीडिया पर भावनाओं की अभिव्यक्ति : पुलवामा अटैक के बाद जिस तरह लोगों ने दुख, दर्द को साझा किया था. आज एक बार फिर सोशल मीडिया पुलवामा अटैक के बदल पर लोगों की खुशियों की अभिव्यक्ति का गवाह बना.
लोग एयरफोर्स के वीर कारनामे को, देश की सरकार व पीओके में हुई सेना की कार्रवाई को अपने-अपने अंदाज में लिख कर पोस्ट कर रहे थे. इसके अलावा लोगों ने राष्ट्रभक्ति, देश भक्ति के साथ अपने-अपने सियासी सोच को भी पोस्ट किया. लोगों ने पूर्व में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों की जम कर क्लास भी लगायी.
दानापुर छावनी क्षेत्र में हाइ अलर्ट : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बिहार रेजिमेंट सेंटर व बिहार व झारखंड सब एरिया मुख्यालय समेत सेना क्षेत्र को हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. सेना इलाकों में सैनिकों की गश्ती बढ़ा दी गयी है और राष्ट्रीय उच्च पथ समेत गंगा किनारे इलाकों में सैनिकों ने चौकसी बढ़ा दी गयी है.
सबने सराहा
पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हुई सेना की कार्रवाई पर बधाई दी है. पाक के बालाकोट सहित कई स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई गर्व की बात है.
लालजी टंडन, राज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के जवाब में वायुसेना की कार्रवाई पर पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. पूरा देश खुश है कि हमारे पीएम ने संकल्प लिया था कि देश के शहीदों का खून बेकार नहीं जायेगा.
सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री
आतंकवाद के खिलाफ यह कार्रवाई पीएम के कुशल नेतृत्व की जीत है. इस बात का परिचायक है कि देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार और लीडरशिप चाहिए.
रामविलास पासवान, केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री
इससे केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति प्रमाणित होती है. यह सेना का शौर्य है.
अश्विनी चौबे, केंद्रीय
स्वास्थ्य राज्यमंत्री
आतंकवाद व आतंक के संरक्षकों के खिलाफ लड़ाई में अदम्य साहस दिखाने वाले भारत के वीर सैनिकों को दिल से सलाम.
नित्यानंद राय, भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष
भारत प्रेम करने वालों से हाथ मिलाना और दुश्मनी करने वालों से उनके घर में घुस कर मुंहतोड़ जवाब देना भी जानता है.
प्रेम कुमार, कृषि मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिखाया 56 इंच का दम, पाक में घुस कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया.
राजीव रंजन, भाजपा प्रवक्ता
आतंकी ठिकाने को तबाह कर वायु सेना के जाबांजों ने देश का सम्मान बढ़ाया है.
देवेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष, सपा
कार्रवाई से सभी खुश
युवा जदयू ने निकाला शौर्य जुलूस
पटना : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में जवानों की शहादत पर केंद्र ने जवाब देने का एलान पहले ही कर दिया था. उनके नेतृत्व में जदयू प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर तक शौर्य जुलूस निकाला गया. युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सेतु ने कहा कि पाक के इरादों को हमलोग कामयाब नहीं होने देंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियरंजन पटेल ने कहा कि शौर्य जुलूस निकालकर पुलवामा में शहीद जवानों को हमलोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पटना : कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
पटना : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया. भारत माता की जय समेत कई नारे लगाये. विधायक ने कहा कि इस बार किसी के सबूत मांगने की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होने कहा कि पाकिस्तान खुद कह रहा है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने हमला किया है. प्रोश उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विधायक संजीव चौरसिया, प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री कुमार राघवेंद्र समेत कई नेता मौजूद थे.
आतंकवाद के खिलाफ भारतीय वायु सेना के द्वारा उठाये गया कदम सराहनीय है . भारतीय वायु सेना के साथ-साथ देश की सुरक्षा में लगे तमाम जवानों और सेना पर हम सभी भारत वासियों को गर्व है.
राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
हम अपने पायलटों और वायु सेना की बहादुरी को सलाम करते हैं. हम अपनी सेनाओं से धन्य और गौरवान्वित हैं . जय हिंद.
तेजस्वी यादव, विपक्ष के नेता, विधानसभा
वायु सेना के हमारे जांबाज जवानों ने जान जोखिम में डालकर आतंक की प्रयोगशालाओं को ध्वस्त किया. कृतज्ञ राष्ट्र का नमन. यह सेना की ही शौर्य गाथा रहनी चाहिए. राजनीतिक दल को पोस्टरबाजी से परे रहना चाहिए.
मनोज कुमार झा, सांसद, राजद
पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले भारतीय वायु सेना को सलामी दी. पाक में घुस कर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई साहसिक कदम है. हर भारतीय को अपने भारतीय सेना की ओर से दुश्मन के घर में घुसकर की गयी कार्रवाई पर गर्व है. भारतीय सेना के इस कदम ने पूरे विश्व में भारत को गौरवान्वित किया है.इस साहसिक कदम के लिए भारतीय सेना के जवानों को सलाम करता हूं.
जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री व हिदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पाक के आतंकी ठिकानों को वायु सेना की ओर से तबाह किये जाने पर सेना व सरकार को बधाई दी है. पुलवामा में हुए आतंकी घटना के बाद देश में आक्रोश का माहौल बन गया था. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है. पुलवामा हमले में 40 सैनिकों के शहीद होने के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार का समर्थन किया. भारतीय सेना के पराक्रम, साहस, युद्ध कौशल व एकता पर देश को हमेशा से गर्व रहा है.
डॉ जगन्नाथ मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई का पार्टी स्वागत करती है. पार्टी अपने वीर जवानों पर नाज करती है. यह प्रशंसनीय कदम है. सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है़. पुलवामा हमले के बाद देश के मान सम्मान के लिए इस तरह के कदम की आवश्यकता थी. कांग्रेस पूरी तरह से सेना के साथ है. सेना की इस कार्रवाई से आतंकियों के मंसूबे पर पानी फिरेगा. भारतीय सेना के पराक्रम, साहस, युद्ध कौशल व एकता पर देश को हमेशा से गर्व रहा है.
डाॅ एमएम झा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई सराहनीय कदम है. पुलवामा हमले का हमारी सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. हम सेना को सलाम करते हैं.
पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व समूचा विपक्ष केंद्र सरकार को हर कार्रवाई का खुला समर्थन दिया था. हमारी वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लेकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
सदानंद सिंह, कांग्रेस नेता, बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें