24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खिड़की के रास्ते नहीं भागी थीं संवासिनें, बढ़ायी गयी सुरक्षा

एफएसएल को नहीं मिले फिंगर प्रिंट, डॉग स्क्वायड ने भी दिये संकेत पटना : माेकामा बालिका गृह में एफएसएल की टीम ने फिंगर प्रिंट लिया है. इस दौरान यह साफ हो गया है कि जिस खिड़की के रास्ते संवासिनों के भागने की बात कही जा रही है वह सही नहीं है. दूसरे रास्ते संवासिनी वहां […]

एफएसएल को नहीं मिले फिंगर प्रिंट, डॉग स्क्वायड ने भी दिये संकेत
पटना : माेकामा बालिका गृह में एफएसएल की टीम ने फिंगर प्रिंट लिया है. इस दौरान यह साफ हो गया है कि जिस खिड़की के रास्ते संवासिनों के भागने की बात कही जा रही है वह सही नहीं है. दूसरे रास्ते संवासिनी वहां से निकली हैं. डॉग स्क्वायड ने भी इसी बात के संकेत दिये हैं. अब सवाल यह भी उठ रहा है कि संवासिनी भाग गयी थी या उन्हें भगाया गया था.
दूसरी बड़ी बात यह है कि जिस बालिका को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है वह मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर सीधे तौर पर रेप का आरोप लगायी थी. उसने कहा था कि उसका हाथ-पांव बांधकर ब्रजेश ठाकुर रेप करता था. उस संवासिनी का अभी भी पता नहीं चल सका है.
उसकी तलाश जारी है. इस घटना में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एफएसएल की जांच में प्रथम दृष्टया ग्रिल काट कर बालिका गृह से संवासिनियों के भागने का मामला संदिग्ध है. बालिका गृह केे पीछे के रास्ते से भागने की बात कही जा रही है. लेकिन सूत्र इस दावे को संदेहास्पद बता रहे हैं. इसमें कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
विभाग को सौंपी जायेगी रिपोर्ट : आइजी
आइजी सुनील कुमार ने रविवार को मोकामा नाजरथ अस्पताल स्थित बाल सुधार गृह का दौरा किया. उन्होंने संवासिनों के फरार होने के मामले की जांच की. छानबीन के दौरान कई बातें सामने आयी हैं. इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी. मौके पर बाढ़ एएसपी लिपि सिंह व अन्य कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान आइजी ने शेल्टर होम की सुरक्षा व्यवस्था की भी पड़ताल की.
बढ़ायी गयी सुरक्षा
बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. यहां रह रही संवासिनों पर बाहर से नजर रखने के लिए आठ अतिरिक्त महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगायी गयी है. जबकि, यहां पहले से सात महिला कांस्टेबल सुरक्षा की कमान संभाल रही हैं. दो एसआइ और 12 जवानों को भी रविवार की देर रात से केंद्र की सुरक्षा में लगा दिया गया. इधर, शेल्टर होम के इर्द-गिर्द की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आठ सीसीटीवी कैमरे व हेलोजन लाइट लगाये गये हैं.
अक्सर हंगामा करती हैं संवासिनें
दरभंगा से बरामद छह लड़कियों ने मोकामा स्थित बाल सुधार गृह में रहने से इन्कार कर दिया हैं. जिसको लेकर रविवार की देर रात सभी को पटना भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक नाजरथ अस्पताल स्थित शेल्टर होम में असुविधा को लेकर लड़कियां घबरा रही हैं. सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि संवासिनें अक्सर हंगामा खड़ा करती हैं. वहीं, देर रात में भी चीखने-चिल्लाने की आवाज आती है. इसकी वजह का पता नहीं चल सका है.
शेल्टर होम नहीं जाना चाहती थीं लड़कियां
दरभंगा : मोकामा शेल्टर होम से भागी सात में दो लड़कियां दरभंगा की रहने वाली हैं. यह बात भी सामने आयी है कि शेल्टर होम में अपने को असुरक्षित महसूस करने पर सभी फरार हो गयीं. मोकामा के शेल्टर होम से फरार छह लड़कियों की सकतपुर थाने क्षेत्र के गंगौली कनकपुर पंचायत के एक टोला से बरामदगी से पूरा गांव सकते में है. लड़कियों को साथ ले जाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
लड़कियाें ने शेल्टर होम की नारकीय स्थिति का हवाला देते हुए पुलिस को अपनी व्यथा बतायी. वह वहां जाने के लिए तैयार नहीं हो रही थीं.स्थानीय लड़की पहले भी अपने घर आ चुकी है. परिजनों ने बताया कि लड़की की मां का निधन हो चुका है. शनिवार की शाम में पांच लड़कियों के साथ वह घर पहुंची. सभी आराम कर रही थीं. इसी बीच पुलिस ने घर की घेराबंदी कर लड़कियों को बरामद कर लिया.
पटना : पीएमसीएच में हुई छह संवासिनों की मेडिकल जांच
पटना : मोकामा शेल्टर होम से भागने के बाद पकड़ी गयी छह संवासिनों की रविवार को पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड की टीम ने मेडिकल जांच की. गायनिक, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंलाजिस्ट समेत पांच विभागों की पांच सदस्यीय टीम ने जांच की. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि टीम सोमवार को जांच रिपोर्ट देगी, जिसे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को भी सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें