Advertisement
मोकामा : शिक्षकों की लेटलतीफी से बच्चों का भविष्य दांव पर
मोकामा : प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर धोबिया टोले में शिक्षकों की लेटलतीफी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसको लेकर अभिभावकों के बीच असंतोष है. इसकी कई बार शिकायत के बाद भी स्थानीय अधिकारियों का कार्रवाई में टाल मटोल रवैया है. मंगलवार की दोपहर तकरीबन एक बजे प्रभात खबर टीम शैक्षणिक व्यवस्था का हाल […]
मोकामा : प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर धोबिया टोले में शिक्षकों की लेटलतीफी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसको लेकर अभिभावकों के बीच असंतोष है.
इसकी कई बार शिकायत के बाद भी स्थानीय अधिकारियों का कार्रवाई में टाल मटोल रवैया है. मंगलवार की दोपहर तकरीबन एक बजे प्रभात खबर टीम शैक्षणिक व्यवस्था का हाल जानने पहुंची. विद्यालय के मेन गेट में ताला लटका हुआ था.
विद्यालय के बाहर दो महिलाएं मौजूद थीं. विद्यालय से थोड़ी दूरी पर खेल रहे 10-15 स्कूली बच्चे मौके पर पहुंच गये. महिलाओं से बातचीत से पता चला कि वह इसी विद्यालय में रसोइया का काम करती हैं. यहां कार्यरत दो शिक्षकों में प्रभारी शिक्षिका सरिता कुमारी छुट्टी पर हैं, जबकि एक अन्य अमरजीत कुमार विद्यालय आये थे.
वहीं रविदास जयंती मनाने के बाद बच्चों को बारह बजे छुट्टी दे दी गयी. थोड़ी देर बाद शिक्षक भी विद्यालय बंद कर चले गये. यहां नामांकित 82 बच्चों में उपस्थिति तकरीबन 50 बच्चों की है. आज स्कूल में 31 बच्चों की हाजिरी के अनुरूप मध्याह्न भोजन बना था.
इधर, मीडियाकर्मियों को देखकर कई बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गये. उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि प्रभारी शिक्षिका समस्तीपुर में रहती है. इसको लेकर ट्रेन से आवागमन में अक्सर विलंब हो जाता है. एक अन्य शिक्षक पड़ोस के गांव से आते हैं. लेकिन उन्हें भी स्कूल छोड़ने की जल्दबाजी रहती है.
अधिकारी स्कूल का औचक निरीक्षण में कभी नहीं पहुंच पाते हैं, जबकि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत की गयी है. विद्यालय में नियमित पाठन नहीं होने से बच्चे स्कूल के बाहर खेलकर समय बिताते हैं. इस संबंध में बीइओ उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रभारी शिक्षिका को मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी लगी है. लोगों की शिकायत की जांच की जायेगी.
क्या कहते हैं मुिखया
शिक्षकों के विलंब से आने व अफरा-तफरी में जल्द छुट्टी देने की शिकायत बीइओ से की गयी है. बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से उनका भविष्य दांव पर लगा है. शिक्षकों की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी.
पंकज कुमार, मुखिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement