Advertisement
पटना : स्मार्ट सिटी के 21 प्रोजेक्टों को 28 तक मिलेगा वर्क ऑर्डर
पांच प्रोजेक्टों के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी, 16 प्राेजेक्टों पर चल रहा है काम पटना : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी को सुंदर बनाने के साथ आम लोगों को बेहतर नगरीय सुविधा उपलब्ध हो, इसको लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक साथ 21 प्रोजेक्टों पर काम करना शुरू किया. इन प्रोजेक्टों की […]
पांच प्रोजेक्टों के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी, 16 प्राेजेक्टों पर चल रहा है काम
पटना : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी को सुंदर बनाने के साथ आम लोगों को बेहतर नगरीय सुविधा उपलब्ध हो, इसको लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक साथ 21 प्रोजेक्टों पर काम करना शुरू किया.
इन प्रोजेक्टों की डिजाइन व डीपीआर तैयार करने के साथ ही एजेंसी चयन को लेकर टेंडर निकाला गया. इसमें पांच प्रोजेक्टों को लेकर एजेंसी चयन कर ली गयी हैं और चयनित एजेंसियों को वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है. वहीं, 16 प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें बाकरगंज नाले के डेवलपमेंट को लेकर दुबारा टेंडर निकाला गया हैं. 28 फरवरी तक हर हाल में वर्क ऑर्डर दे देना है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चयनित योजनाओं को 1211.4 करोड़ रुपये से पूरा किया जायेगा. इन योजनाओं की डीपीआर की मंजूरी केंद्रीय शहरी मंत्रालय से मिल गयी है.
केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को निर्देश दिया कि चयनित एजेंसियों को वर्क ऑर्डर देकर शीघ्र योजनाओं पर काम शुरू कराएं, ताकि निर्धारित समय-सीमा में योजनाएं पूरी हो सकें. स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर 18-19 प्रोजेक्टों के लिए एजेंसी चयन कर ली जायेंगी. एजेंसी चयन होते ही माह के अंत तक वर्क ऑर्डर भी दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement