Advertisement
पटना : किसान-मजदूरों ने किया विधानसभा मार्च
पटना : किसानों-मजदूरों ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया. सूखा से तबाह पूरे बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों का कर्ज माफ करने, फसल का लाभकारी दाम देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों–मजदूरों को 10 हजार मासिक पेंशन देने एवं भूमिहीनों को 10 डिसमिल वास का पर्चा देने आदि मांगों को लेकर […]
पटना : किसानों-मजदूरों ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया. सूखा से तबाह पूरे बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों का कर्ज माफ करने, फसल का लाभकारी दाम देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों–मजदूरों को 10 हजार मासिक पेंशन देने एवं भूमिहीनों को 10 डिसमिल वास का पर्चा देने आदि मांगों को लेकर विधानसभा मार्च निकाला. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस से झड़प भी हुई.
यहां बनायी गयी बैरिकेडिंग तोड़ दी. सोमवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार के बैनर तेल किसानों-मजदूरों के साथ ही वाम दलों के भी पदाधिकारी गांधी मैदान पर जुटे. यहां से प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से निकल कर जेपी गोलंबर, आकाशवाणी होते डाकबंगला चौराहा पहुंचे. यहां पुलिस से झड़प हुई.
फ्रेंजर रोड आंदोलनकारियों से भर गया. यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. यहां सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव जानकी पासवान, बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) के अध्यक्ष ललन चौधरी एवं ऑल इंडिया किसान महासचिव के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने की. पुलवामा के शहीद जवानों को यहां श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर राज्य सचिव अवधेश कुमार, मनोज कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement