दानापुर : साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा लिये. पीड़िता चंद्रमा देवी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि सुल्तानपुर मठपर निवासी विनोद प्रसाद की पत्नी चंद्रमा ने 13 फरवरी को बीबीगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपने खाते में रुपये जमा किया था.
रुपये जमा करने के करीब 5 मिनट पर कॉल आया कि बैंक अधिकारी हूं, आपका खाता अपडेट करना है. ओटीपी नंबर बताएं. चंद्रमा देवी के पुत्र ने ओटीपी नंबर बता दिया. थोड़ी देर में उसके खाते से करीब 9,888 हजार निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया. उन्होंने बताया कि 13 से 15 फरवरी तक 23 बार में खाते से 2,45,290 रुपये निकासी कर ली गयी.