पटना : 18 फरवरी से जगदेव पथ इलाके के चूल्हे पीएनजी से जलेंगे. पटना में पीएनजी की सप्लाइ बीआइटी मेसरा से शुरू होगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 17 फरवरी को रिमोट कंट्रोल से करेंगे. उद्घाटन के बाद जगदेव पथ के लगभग 1500 घरों में चूल्हें जलने लगेंगे और मार्च तक इसके आस पास के इलाकों के लगभग पांच हजार घरों में पीएनजी के कनेक्शन का कार्य पूरा हो जायेगा.
इसकी जानकारी गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद पीएनजी का विस्तार किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि जिस क्षेत्र में अभी पाइप लगाने का काम हो चुका है, उस इलाके के एक किमी के दायरे में पीएनजी कनेक्शन सोसाइटी या व्यक्तिगत स्तर पर दिया जायेगा. फिलहाल दो जगहों पर सीएनजी स्टेशन शुरू हो रहा है.
नौबतपुर स्टेशन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन 15 मार्च तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि इस साल के अंत तक छह अन्य पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन शुरू हो जायेगा. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक पवन शर्मा, उप महाप्रबंधक ज्योति, रजनीश गोयल आदि मौजूद रहे.