पटना सिटी : वार्ड संख्या 58 के दर्जनभर मुहल्लों में पानी की समस्या पर वार्ड के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज मुहल्ला में आगजनी कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोगों का कहना है कि बेलवरगंज बोरिंग पानी उगलने में अब […]
पटना सिटी : वार्ड संख्या 58 के दर्जनभर मुहल्लों में पानी की समस्या पर वार्ड के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज मुहल्ला में आगजनी कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोगों का कहना है कि बेलवरगंज बोरिंग पानी उगलने में अब विफल है.
बीते दो माह से पानी की अनियमित आपूर्ति हो रही है. बीते गुरुवार की शाम से फायर बिग्रेड बोरिंग ठप होने की स्थिति में पानी की आपूर्ति ठप पड़ गयी है. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी समझा-बुझा कर जाम हटाने की कोशिक की. इसी बीच मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया. पूर्व पार्षद का कहना है कि महापौर सीता साहू के वार्ड में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. नागरिक बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
बोरिंग पंप में खराबी, हुआ है नया टेंडर
महापौर सीता साहू व प्रतिनिधि शिशिर कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात बेलवरगंज फायर बिग्रेड के कार्यालय में स्थित बोरिंग पंप का स्पाइडर टूट गया है. इस कारण बोरिंग ठप पड़ गया है. बोरिंग मरम्मत कराने का कार्य कराया जा रहा है. शनिवार से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी, भद्र घाट डाकघर के पास नयी बोरिंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया करायी गयी है. नयी बोरिंग होने से समस्या का समाधान हो जायेगा. बोरिंग के पंप में खराबी से पंप से जुड़े एक दर्जन से अधिक से मुहल्लों में रहने वाली पंद्रह हजार से अधिक की आबादी पानी की समस्या झेल रही है.
इसमें बेलवरगंज, शेख बूचर की चौराहा, दुर्गा चरण लेन, मीना बाजार, सादिकपुर, न्यू कॉलोनी, पश्चिम दरवाजा, दबदब टोली, दुसाध टोली समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. संकट झेल रहे लोग पीने की पानी की जुगाड़ में इधर-उधर भटक रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा.