22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मौसेरे भाई की गोली मारकर हत्या

जमीन दलाली के 10 लाख रुपये हड़पने के लिए दिया घटना को अंजाम पटना : गोपालपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बैरिया गांव के रहने वाले दीपू सिंह (30) की गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को उसके मौसेरे भाई उपनेश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. दीपू […]

जमीन दलाली के 10 लाख रुपये हड़पने के लिए दिया घटना को अंजाम
पटना : गोपालपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बैरिया गांव के रहने वाले दीपू सिंह (30) की गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को उसके मौसेरे भाई उपनेश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. दीपू को उपनेश और कल्लू घर से बुलाकर शहर ले आये थे, इसके बाद 90 फीट के पास सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी.
ये लोग मलाहीपकड़ी से बाइपास की तरफ जा रहे थे. दीपू कल्लू की बाइक पर बैठा था जबकि दूसरी बाइक पर उपनेश पीछे बैठा था. रास्ते में अचानक कल्लू ने बाइक रोक दी और उपनेश ने दीपू के कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दी. दीपू सड़क पर गिर गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं उपनेश, कल्लू और उसका तीसरा साथी हवाई फायर करते हुए फरार हो गये. पुलिस ने उपनेश, कल्लू समेत तीन पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
दीपू की हत्या के बाद काफी देर तक सीमा क्षेत्र को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. दरअसल घटना स्थल कंकड़बाग, पत्रकारनगर, रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र का बॉर्डर इलाका है. काफी देर तक सीमा विवाद चलता रहा. इसके बाद पत्रकारगनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी देखा गया है. फुटेज में दिख रहा है कि दीपू की बाइक को रोककर उसे बेहद करीब से गोली मारी गयी और हवाई फायर करते हुए अपराधी बाइपास की तरफ भाग गये. पुलिस की तफ्तीश जारी है.
15 कट्ठा जमीन पर तीनों ने मिलकर दिलवाया था कब्जा
दरअसल उपनेश दीपू का मौसेरा भाई भी है और गोतिया भी है. यह लोग जमीन दलाली करते हैं. जमीन को कब्जा दिलाने और रंगदारी का भी काम करते हैं.
सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कमार भील ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि संपतचक में 15 कट्ठा जमीन को तीनों ने मिलकर कब्जा दिलवाया था. इसमें दलाली के रुपयों को लेकर दीपू से विवाद चल रहा था. दीपू को 10 लाख रुपये हिस्सेदारी मिलना था लेकिन उसका मौसेरा भाई उपनेश नहीं दे रहा था.
इसी बात को लेकर टसल चल रहा था. गुरूवार को साजिश के तहत उपनेश दीपू के घर गया और उसे गौरीचक जाने के लिए कहकर एक रेंजर गाड़ी से मलाहीपकड़ी लेकर आया गया. रास्ते में एक चौथा युवक मिला जो बुलेट से था. मलाही पकड़ी में यह लोग साथ में चाय-नाश्ता किया और 90 फीट होकर बाइपास जा रहे थे. इस बीच रास्ते में घेरकर उपनेश ने दीपू को गोली मार दी. पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें