मुजफ्फरपुर : एक्सीडेंटल पीएम के निर्माता व कलाकारों की मुसीबत बढ़ गयी है. बिहार के मुजफ्फरपुर में कोर्ट परिवाद के आधार पर कांटी थाना में बुधवार को एक्सीडेंटल पीएम के निर्माता व कलाकारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर थाना के लहलादपुर पताही गांव निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने उपखंड न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी की अदालत में परिवाद दायर करायी थी.
इसमें फिल्म के निर्माता हंसल मेहता, निर्देशक विजय रत्नाप,अभिनेता अनुपम खेर,अर्जुन माथुर ,अभिनेत्री अहाना, अक्षय खन्ना, दिव्या सेठ व अन्य कलाकार को आरोपी बनाया था. न्यायालय ने मामले को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिये 8 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी. इसके बाद कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश थानेदार को दिया था. परिवाद में अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि मैन्यूज टीवी चैनल व यू ट्यूब पर आरोपी गण द्वारा निर्माणाधीन फिल्म एक्सीडेंटल पीएम मनमोहन सिंह पर बनाये गये फिल्म का प्रमोशन प्रचार प्रसार 28 दिसंबर की रात्रि देख रहा था. जिसमें ऐसे कई दृश्य फिल्मांकन किया गया था जिसमें देश की सुरक्षा को गलत तरीके से पेश किया गया था. आरोपियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ देश की छवि को बिगाड़ने का कार्य किया है.

