21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बजट : पटना मेट्रो को मिले 17887 करोड़

बिहार बजट में पटना को भी कई सौगातें मिली हैं. पटना मेट्रो का इंतजार खत्म होने वाला है. इसके साथ ही आइएसबीटी का भी निर्माण इस वर्ष पूरा हो जायेगा. स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं को भी रफ्तार मिलेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दो रूटों पर निर्माण का प्रस्ताव […]

बिहार बजट में पटना को भी कई सौगातें मिली हैं. पटना मेट्रो का इंतजार खत्म होने वाला है. इसके साथ ही आइएसबीटी का भी निर्माण इस वर्ष पूरा हो जायेगा. स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं को भी रफ्तार मिलेगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दो रूटों पर निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में इस प्रोजेक्ट के िलए 17887.56 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
केंद्र को भेजे गये प्रस्ताव में पहले चरण में दानापुर से मीठापुर तक कुल 16.94 किलोमीटर और द्वितीय चरण में पटना रेलवे स्टेशन से नया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल तक कुल 14.45 किलोमीटर मेट्रो रेल के निर्माण का प्रस्ताव है.
इसके साथ ही पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत मंदिरी नाला विकास योजना, अदालतगंज झील, इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल डाटा सेंटर योजना पर काम होगा. 302.34 करोड़ की लागत से पटना में 25.96 एकड़ में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT)का निर्माण कार्य दिसंबर, 2019 तक पूरा किया जायेगा. यहा से तीन हजार बसें प्रतिदिन खुलेंगी.
2019-20 में नालंदा मेडिकल कॉलेज के परिसर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की शाखा स्थापित की जायेगी. यहां विकसित लैब तथा अनुसंधान का कार्य होगा.
खास-खास
एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के भवनों के निर्माण, प्रदर्श व स्थापना के लिए 397 करोड़ स्वीकृत.
एस्ट्रो टूरिज्म सर्किट के विकास के लिए तारेगना व मसौढ़ी में 10 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए 10 करोड़ राशि विमुक्त.
राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र की स्थापना पटना विश्वविद्यालय के गंगा तट पर स्थित लॉ कॉलेज घाट पर की जायेगी.
गर्दनीबाग में सरकारी कर्मियों के लिए बनेंगे 1956 आवास, खर्च होंगे 866़ 43 करोड़ रुपये
गर्दनीबाग में मंत्रियों,अधिकारियों व कर्मियों के लिए 1956 सरकारी आवास बनेंगे. इस पर 866़ 43 करोड़ खर्च होंगे. मंत्रियों के 20 बंगले, एनेक्सी ब्लॉक 20, सुरक्षा पोस्ट 20, बैरक, क्लब हाउस के अलावा अधिकारियों व चतुर्थ श्रेणियों के कर्मियों 752-752 आवास बनेंगे. तृतीय श्रेणी के कर्मियों के लिए 432 आवास बनेंगे. भवन निर्माण विभाग के लिए 2019-20 में 5375़ 06 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है. योजना मद में 4423़ 19 करोड़ व स्थापना व प्रतिबद्ध व्यय में 951़ 87 करोड़ का प्रावधान है.
-पटना में 48 करोड़ से बहुउद्देशीय प्रकाश पूंज व उद्यान का निर्माण.
-गर्दनीबाग में 84़ 49 करोड़ से बापू टावर का निर्माण.
-61़ 57 करोड़ से शास्त्रीनगर में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास बनेंगे.
-61़ 62 करोड़ से विश्वेश्वरैया भवन, 43़ 40 करोड़ से सिंचाई भवन व 61़ 46 करोड़ से विकास भवन काे बेहतर बनाया जायेगा.
-फुलवारीशरीफ में परिवहन परिसर का निर्माण होगा.
-379.57 करोड़ की लागत से आर ब्लॉक-दीघा सड़का का निर्माण होगा. 244़ 98 करोड़ से रेल सह सड़क पुल दीघा के छपरा साइड में एप्रोच रोड का निर्माण होगा. 121़ 86 करोड़ से मीठापुर ऊपरी पुल से आर ब्लॉक फ्लाइओवर बनेगा.
-166.15 करोड़ रुपये से पटना शहर स्थित मीठापुर ऊपरी पुल से भिखारी ठाकुर ऊपरी पुल होकर आर ब्लॉक जंक्शन के पहुंच पथ, रिटेनिंग वॉल, सर्विस पथ, पथ जंक्शन, विद्युतीकरण एवं भूमि अधिकरण आदि कार्य सहित लगभग 1270 मीटर लंबे 4 लेन ऊपरी पुल का निर्माण होगा.
-391.47 करोड़ रुपये से बेली रोड में ललित भवन से विद्युत भवन तक ऊपरी पथ, अंडरपास एवं मल्टी जंक्शन इंटरचेंज (लोहिया पथ चक्र) का निर्माण होगा.
-संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में 3.87 करोड़ रुपये की लागत से गैंडा प्रजनन केंद्र का निर्माण कार्य 2019-20 में पूरा कर लिया जायेगा. इस उद्यान में 140 सीटों वाले ऑडिटोरियम का निर्माण हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें