पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि एनडीए का प्रधानमंत्री चेहरा नरेंद्र मोदी ही होंगे. एनडीए में जो भी घटक दल हैं, उनके अपने-अपने राज्यों में बड़ी भूमिका हो सकती है.
परंतु राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का का दायरा बढ़ जाता है. सोमवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनाने में एनडीए में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका है. सबसे बड़ा सहयोगी शिवसेना और दूसरे नंबर पर जदयू है.
उन्होंने एक से डेढ़ लाख युवाओं को जदयू से जोड़कर, 10-15 हजार युवाओं को किसी न किसी रूप में चुनाव भी लड़ाने पर जोर दिया. इस दौरान सरकार को सदन के भीतर समर्थन कर रहे कांटी के निर्दलीय विधायक अशोक चौधरी के समर्थकों के जदयू में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग की कोई समस्या नहीं है.
