17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पाइप फटने से बह रहा पानी, नागरिकों की बढ़ी परेशानी

पटना सिटी : वार्ड संख्या 49 में स्थित रानी घाट व गुलबी घाट के पास जलापूर्ति पाइप निर्माण कार्य की वजह से फट गया है. इससे महीनों से घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे आसपास के नागरिक परेशान हैं. पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था में नागरिकों को इधर-उधर चक्कर […]

पटना सिटी : वार्ड संख्या 49 में स्थित रानी घाट व गुलबी घाट के पास जलापूर्ति पाइप निर्माण कार्य की वजह से फट गया है. इससे महीनों से घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे आसपास के नागरिक परेशान हैं. पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था में नागरिकों को इधर-उधर चक्कर काटना पड़ रहा है.
स्थिति यह है कि फटे पाइप लाइन की वजह से सड़कों पर पानी बेकार बह रहा है. इतना ही नहीं फटे पाइप स्थल के पास की सड़कों पर जलजमाव व कीचड़युक्त गंदगी भी फैल रही है. इस कारण से लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वार्ड में लगे चापाकल भी खराब पड़े हैं.
नतीजतन पीने के साफ पानी के लिए इधर-उधर चक्कर काटना पड़ रहा है. इतना ही नहीं वार्ड में पुराने व जर्जर हो चुके तीन बोरिंग पंप शिवपुर, गोलकपुर व घघा घाट लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं. अक्सर बोरिंग में खराबी आती रहती है.
हालांकि, इस मामले में जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि पाइप लाइन फटने की शिकायत पर मैकेनिक गैंग भेजा गया था. वहां पाइप लाइन की मरम्मत करायी जायेगी.
वहीं, जन मुक्ति संघर्ष वाहिनी के कृष्ण मुरारी का कहना है कि नागरिकों की ओर से हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन वार्ड में नयी बोरिंग कराने के लिए सौंपा गया है. इस पर जल्द स्वीकृति प्रदान कर समस्या का समाधान कराया जाये. हालांकि, सहायक अभियंता का कहना है कि घघा घाट में नयी बोरिंग कराने का प्रस्ताव है. इस पर कार्य चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें