13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAM के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं, दोनों ने दिया इस्तीफा, …जानें क्या है मामला?

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा में चल रही अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में उतरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर […]

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा में चल रही अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में उतरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर पार्टी के स्टैंड को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने इस्तीफा दिया है. वहीं, दानिश रिजवान ने पार्टी फंट में सेंधमारी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश ने लगाये वृषिण पटेल पर बड़े आरोप

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल पर पार्टी के चंदे में गड़बड़ी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. उन्होंने वृषिण पटेल की तुलना दीमक से करते हुए पार्टी को खोखला करने का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भेजे इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि ‘पिछले कुछ दिनों से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल अपने चंद लोगों के साथ मिलकर ना केवल दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, बल्कि पैसे की लूट मची हुई है. बार-बार आपके चेतावनी देने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष चंदे के पैसे में सेंधमारी कर रहे हैं.’ बताया जाता है कि इस्तीफा देने से पहले दोनों नेताओं के बीच काफी तू-तू, मैं-मैं भी हुई. इसके बाद दानिश रिजवान ने यह कदम उठाया.

वृषिण पटेल ने भी सौंपा इस्तीफा

राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के इस्तीफा सौंपे जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने का कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर पार्टी के स्टैंड को कारण बताते हुए इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी और दानिश रिजवान का स्टैंड महागठबंधन को लेकर स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन में थे और रहेंगे. वह राजग में कभी नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें