पटना : बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर रविवार की सुबह सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंगलवार की सुबह से ट्रेनें चलने लगीं.पहला यात्री ट्रेन मंगलवार की सुबह 9:33 बजे ट्रेन संख्या 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस गुजरी. इसके साथ ही हाजीपुर-बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया.
वहीं, हादसे की जांच करने आये सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान ने पीएमसीएच में इलाजरत मरीजों से मुलाकात की. साथ ही पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद व इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह से भी इलाज के बारे में पूरी जानकारी ली. अस्पताल पहुंचे सीआरएस के सामने मरीज व उनके परिजनों ने ट्रेन दुर्घटना की पूरी जानकारी दी, जिसे उन्होंने नोट किया.
