Advertisement
पटना : एम्स में महंगी दवाएं देने और बिल नहीं देने पर की शिकायत
पटना : अस्पताल प्रशासन व औषधि विभाग की अनदेखी के कारण पटना एम्स में मरीजों को सस्ती दवा नहीं मिल पा रही है. सस्ती दवा दुकान पर अधिक कीमत पर ब्रांड नेम वाली दवा बचने को लेकर एक मरीज ने दुकान के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करायी है. बोरिंग रोड के रहने वाले प्रकाश […]
पटना : अस्पताल प्रशासन व औषधि विभाग की अनदेखी के कारण पटना एम्स में मरीजों को सस्ती दवा नहीं मिल पा रही है. सस्ती दवा दुकान पर अधिक कीमत पर ब्रांड नेम वाली दवा बचने को लेकर एक मरीज ने दुकान के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करायी है.
बोरिंग रोड के रहने वाले प्रकाश कुमार सिन्हा नाम के मरीज का इलाज एम्स के न्यूरो वार्ड में चल रहा था. 25 जनवरी को ओपीडी में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने प्रकाश को दवाएं लिखीं. अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर संचालित हो रही दवा दुकान पर महंगी ब्रांडेड दवाएं दी गयीं. इसको देखते हुए लिखित में एम्स प्रशासन को शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पूछताछ करने पर दुकानदार विकास ने कहा कि दवा बेचने का लाइसेंस मेरे पास 2020 तक है. मुझे फंसाने का प्रयास हो रहा है. मुझे ब्रांडेड व जेनेरिक दोनों दवाएं बेचनी हैं. शिकायत पूरी तरह से गलत है. वहीं एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement