21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 12 को स्थायी समिति की होगी बैठक

पटना : मेयर सीता साहू ने मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक को लेकर 12 फरवरी तिथि निर्धारित की गयी. इस बैठकको लेकर 14 एजेंडा निर्धारित की हैं और नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बैठक को लेकर तय एजेंडा की विस्तृतरिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. गौरतलब है कि बैठक में आर्य कुमाररोड व खेतान मार्केट के […]

पटना : मेयर सीता साहू ने मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक को लेकर 12 फरवरी तिथि निर्धारित की गयी. इस बैठकको लेकर 14 एजेंडा निर्धारित की हैं और नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बैठक को लेकर तय एजेंडा की विस्तृतरिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे. गौरतलब है कि बैठक में आर्य कुमाररोड व खेतान मार्केट के समीप मॉल व मल्टी कॉम्प्लेक्स निर्माण से संबंधित प्रशासनिक मंजूरी दी जायेगी. प्रशासनिक मंजूरी मिलने केबाद योजना पर आये की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
खेतान मार्केट के समीप व्यावसायिक भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति n आर्य कुमार रोड स्थित भूखंड पर मॉल व मल्टीप्लेक्स योजना की प्रशासनिक स्वीकृति n कमला नेहरू नगर व शरीफागंज में किफायती आवास योजना की प्रशासनिक स्वीकृति पीआरडीए के भूखंड पर मॉल सह मल्टीप्लेक्स योजना की प्रशासनिक स्वीकृति
बहादुरपुर में छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण योजना की स्वीकृति n वीर चंद पटेल पथ पर कैफेटेरिया विकसित करने की स्वीकृति
16 को होगी जिला परिषद की बैठक
जिला परिषद की बैठक 16 फरवरी को प्रस्तावित की गयी है. बैठक आयोजन आगामी वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी को लेकर होगा. इसके अलावे विभिन्न योजनाओं के मद में मिली साढ़े चार करोड़ रुपये के आवंटन को लेकर भी की जायेगी. इसके साथ ही जिले के विभिन्न डाकबंगलों के बंदोबस्ती, मरम्मत से लेकर अन्य संसाधनों के बंदोबस्ती का मुद्दा आयेगा. गौरतलब है कि जिला पार्षद अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें