14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू-लोजपा ने कांग्रेस की रैली को बताया ”फ्लॉप शो”, सुशील मोदी बोले- 25 हजार की भीड़ भी नहीं जुटी

पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को जहां एक ओर महागठबंधन के नेताओं द्वारा सफल करार दिया जा रहा है. वहीं एनडीए खेमा ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप शो बताया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को जहां एक ओर महागठबंधन के नेताओं द्वारा सफल करार दिया जा रहा है. वहीं एनडीए खेमा ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप शो बताया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस की आज की जन आकांक्षा रैली को विफल करार देते हुए कहा कि रैली में 25 हजार की भीड़ भी नहीं जुट पायी. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह नहीं होते तो यह रैली नुक्कड़ सभा होती. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों जमानत पर हैं. जबकि, तेजस्वी के पिता लालू यादव जेल में हैं.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साथ ही तंज कसते हुए कहा कि जब लालू यादव खुद सत्ता में थे तो चरवाहा विद्यालय खुलवाया. अब पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की बात कर रहे हैं. वहीं, विधान पार्षद सह जदयू के कोषाध्यक्ष डॉ रणबीर नंदन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गांधी मैदान में हुई रैली को फ्लॉप शो करार दिया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को अपनी औकात गांधी मैदान में दिख गयी. 28 साल बाद रैली करने की हिम्मत करने वाली कांग्रेस को जनता ने दिखा दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही वे विकास का प्रतीक मानते हैं.

जदयू नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष के पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के वादे पर कहा कि इसके लिए सबसे अधिक प्रयास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. नीतीश कुमार के शासनकाल में बेरोजगारी की राहुल गांधी की बात पर उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, वहां अब तक कौन-सी फैक्ट्री लगा दी है? राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कौन सा उद्योग समूह गठित कर दिया है? कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन की सरकार आपसी सिर-फुटौव्वल में ही व्यस्त है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफ कर दिया है, कितना कर्ज माफ हुआ है, यह किसान अपने वोट से लोकसभा चुनाव में दिखा देंगे.

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने गांधी मैदान में रविवार को आयोजित जन आकांक्षा रैली को विफल बताया है. पार्टी प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस की रैली को लोगों ने नकार दिया है. यह रैली राहुल गांधी की राजनीतिक आकांक्षा की रैली थी. लोजपा का दावा है कि एनडीए सभी 40 सीटों पर जीतेगा. कांग्रेस काे यह लगता है कि वह गांधी मैदान में अपने दम पर रैली कर सकती है तो वह लोक सभा चुनाव में राजद का साथ छोड़ दे. अपने दम पर चुनाव लड़ ले.

गौर हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर लगातार हमला बोला और एक फिर लोगों से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाए. साथ ही राहुल गांधी ने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने का वादा भी किया और बिहार में हरित क्रांति की शुरुआत करने दावा भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में भी कांग्रेस तेजस्वी, मांझी और कुशवाहा के साथ ‘फ्रंट फुट’ पर खेलेगी और एनडीए को उखाड़ फेकेंगे.

ये भी पढ़ें… ‘जन आकांक्षा रैली’ के जरिये पटना में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी ने बिहार के लोगों से किया ये वादा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel