मोकामा : प्रखंडों में शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय में ताला लटका रहा. इससे विकास कार्य बाधित हो गया. अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीण बैरंग लौट गये. मोकामा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ समय पर पहुंचे, लेकिन वे थोड़ी ही देर में लौट गये. शौचालय प्रोत्साहन राशि से जुड़ी शिकायत के लिए लोग घंटों बीडीओ के कार्यालय में बैठे उनका इंतजार करते रहे.
इधर, घोसवरी प्रखंड में भी बीडीओ के हड़ताल पर जाने को लेकर विकास कार्यों से जुड़ी कई फाइलें कर्मचारियों के पास पड़ी रह गयीं. जनसमस्याओं को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंचे जनप्रतिनिधियों को भी निराशा हाथ लगी. इधर, बख्तियारपुर में भी बीडीओ के हड़ताल को लेकर यही स्थिति बनी रही. कार्यालय में कई विकास कार्य बाधित हो गये.जिसको लेकर कर्मचारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.