मोकामा : पच्चीस वर्षीया महिला से छेड़खानी के बाद दो पक्षों की बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. यह घटना मोकामा थाना अंतर्गत पचमहला में शुक्रवार की रात घटी. इस घटना में दो महिलाएं समेत 12 लोग घायल हो गये. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा. घायलों में बिकू राम, रविसेन, सिकंदर, राहुल, कौशल्या देवी, नीलू कुमारी व अन्य शामिल हैं.
इसमें बिकू राम की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक मुहल्ले की महिला को मोबाइल पर अश्लील बातें कहकर कई दिनों से परेशान किया जा रहा था. उसके पति ने दो दिन पहले मुहल्ले के युवक पर परेशान करने का आरोप लगा उसके साथ मारपीट की, जिसको लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया.
आरोप लग रहा है कि मारपीट से आक्रोशित युवक ने प्लान बनाकर महिला के घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट की, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घटनास्थल से भीड़ को खदेड़कर तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.इधर, पुलिस के लौटने पर मुहल्ले में दोबारा रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इसमें अन्य कई लोग जख्मी हो गये. तब जाकर पुलिस को मामला शांत कराने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा. इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव बरकरार है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.