पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र की कचौड़ी गली में शुक्रवार को अहले सुबह आग की लपटों में घिर कर दंपती की मौत हो गयी है. तीन फायर यूनिट की मददम से काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी. यह घटना में केबल ऑपरेटर 55 वर्षीय देवेंद्र यादव व 52 वर्षीय पत्नी ललिता देवी […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र की कचौड़ी गली में शुक्रवार को अहले सुबह आग की लपटों में घिर कर दंपती की मौत हो गयी है. तीन फायर यूनिट की मददम से काफी मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी. यह घटना में केबल ऑपरेटर 55 वर्षीय देवेंद्र यादव व 52 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की मौत कमरे में हो गयी. दोनों कमरे में सो रहे थे.
दंपति अकेले ही मकान में रहते थे. मकान से कुछ दूरी पर स्थित मकान में मृतक दंपति के बड़े बेटे दीप रत्न परिवार के साथ रहता है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व एफएलएस की टीम ने जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. ब्लोअर फटने से आग लगने की आशंका है.
सुबह लगभग चार बजे आग की तेज लपट व धुएं को देख पड़ोसी ने शोर मचाया, इसके बाद बेटे को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पुत्र दीप रत्न पहुंचा. उसने चौक थाना पुलिस व फायर बिग्रेड को फोन कर जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर तीन फायर यूनिटें पहुंचीं. इसके बाद आग को बुझाया जा सका.
खुला हुआ था गेट का ताला, बेटे ने साजिश की जतायी आशंका, चल रही है जांच
फायर कर्मी भी उस कमरे तक पहुंचे, जहां दंपति सोये थे. फायरकर्मियों की मानें तो अगलगी की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि दंपति का शव लोथड़ा बन चुका था. मकान के प्लास्टर व छड़ तक नीचे गिर चुके थे. कमरे में रखे अन्य सामान जल कर नष्ट हो गये थे. काफी मशक्कत के बाद दंपती की लाश को कमरे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेजभेजा गया.
चल रहा था ब्लोअर : मकान में तीन कमरे हैं. मकान के आगे के कमरे में दंपती सो रहे थे. उसी कमरे से आग की लपट निकली, जो बाहर परिसर तक फैल गयी. समीप के दूसरे कमरों का सामान सुरिक्षत था. परिजनों व स्थानीय लोगों की मानें, तो कमरे में ब्लोअर चल रहा था, दंपती नींद में थे. इसी बीच ब्लोअर फटने की घटना हुई होगी.
उठ रहे हैं सवाल : मौके पर पहुंची एफएसएल व पुलिस की टीम जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया दंपति की मौत की वजह को अगलगी बता रही हैं. घटना स्थल पर कई ऐसे पहलू हैं, जिनको लेकर कई तरह की आशंकाएं उठ रही हैं. मकान के मुख्य द्वार के दो ताले का खुला होना. दंपती के चीखने की आवाज नहीं आना समेत अन्य बिंदु हैं, जिन पर जांच चल रही है.
आगलगी में मरे दंपति के पुत्र दीप रत्न का कहना है कि एक साल पहले पिता ने परसा में छह कट्ठा जमीन का सौदा किया था. जमीन मालिक ने छह कट्ठा जमीन का पैसा लेकर चार कट्ठा जमीन ही रजिस्ट्री किया था. दो कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री में वो आनाकानी कर रहा था. शुक्रवार के दिन ही जमीन की रजिस्ट्री होनी थी. पुत्र ने साजिश की बात कही है.