27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : बिहटा में फिर महाजाम

बिहटा : बिहटा-आरा व छपरा मुख्य मार्ग में लगातार पिछले ढाई महीने से सड़क जाम की समस्या ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.एक बार फिर जाम बढ़ते- बढ़ते महाजाम में तब्दील हो चुका है.शुक्रवार को अहले सुबह से ही सभी सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बिहटा पुलिस की लाख कोशिशों […]

बिहटा : बिहटा-आरा व छपरा मुख्य मार्ग में लगातार पिछले ढाई महीने से सड़क जाम की समस्या ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.एक बार फिर जाम बढ़ते- बढ़ते महाजाम में तब्दील हो चुका है.शुक्रवार को अहले सुबह से ही सभी सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बिहटा पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो सका.

कोइलवर पुल से आगे ट्रक व अन्य वाहन रेंग रहे थे.आलम यह था कि 10घंटे में ट्रक 10 किमी की दूरी भी नही तय कर पाये.नतीजा छोटे वाहनों की भी लंबी कतार लग गयी. जाम में स्कूली गाड़ियां व एंबुलेंस भी फंस गये.वहीं, जाम से निजात पाने के लिए 24 और 25 जनवरी को भोजपुर के इलाके में बालू का खनन बंद किया गया है. इसके बावजूद बिहटा,आरा, कोइलवर और छपरा की ओर जाने वाले बबुरा इलाके में लोग महाजाम से परेशान हैं. कोइलवर पुल के दोनों ओर ट्रक, ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
हाइवा का टूटा गुल्‍ला, धनरूआ एसएच-01 पांच घंटे जाम : मसौढ़ी.पटना-गया मार्ग (एसएच-01) स्थित धनरूआ थाना के धनरूआ बाजार स्थित महावीर मंदिर के पास बीते गुरुवार की देर रात हाइवा का गुल्‍ला टूट गया . इस कारण शुक्रवार की सुबह से दोपहर करीब एक बजे तक वहां जाम की स्थिति व्‍याप्‍त हो गयी. सड़क के दोनो तरफ करीब एक किलोमीटर में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में हाइवा को दुरुस्‍त करने हटाने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
खगौल लख से अनिसाबाद तक फ्लाइओवर बनाने की मांग
पटना. बिहार दैनिक यात्री संघ ने खगौल, फुलवारीशरीफ और अनिसाबाद रोड बराबर जाम रहने के कारण सड़क यात्रियों की होने वाली परेशानी को देखते हुए खगौल लख (लॉक) से अनिसाबाद तक फ्लाइओवर बनाने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा, महासचिव नंद किशोर प्रसाद व सचिव शोएब कुरैशी ने मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री को इसके लिए पत्र लिखा है. श्री कुरैशी ने कहा कि एम्स में इलाज कराने जाने वाले कई मरीज बस और टेंपो में जाम में फंसे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें