Advertisement
पटना : इनकम टैक्स, आर ब्लॉक, डाकबंगला पर लगता रहा जाम
पटना : गुरुवार को पूरे दिन शहर के मुख्य इलाकों में जाम की स्थिति रही. इनकम टैक्स, आर ब्लॉक और डाकबंगला, विधान सभा के आसपास जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण सबसे अधिक लंबी गाड़ियों का लाफिला वीरचंद पटेल पथ पर लगा रहा. दरोगा राय पथ में कर्पूरी […]
पटना : गुरुवार को पूरे दिन शहर के मुख्य इलाकों में जाम की स्थिति रही. इनकम टैक्स, आर ब्लॉक और डाकबंगला, विधान सभा के आसपास जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण सबसे अधिक लंबी गाड़ियों का लाफिला वीरचंद पटेल पथ पर लगा रहा. दरोगा राय पथ में कर्पूरी ठाकुर जयंती को लेेकर विभिन्न दलों के कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. इसके अलावा वीर चंद पटेल पथ पर स्थित मिलर स्कूल मैदान में भी कार्यक्रम में आयोजन किया गया था. फुलवारीशरीफ में भी घंटों जाम लगा रहा.
गाड़ियों का काफिला : घंटों तक लंबी गाड़ियों का काफिला सड़क लगा रहा. जाम के कारण राजद नेता तेजस्वी को पैदल ही मिलर स्कूल मैदान में जाना पड़ा. जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी आम लोगों की रही. ईको पार्क के रास्ते पर भी जाम जैसे हालात बने रहे. देर शाम के बाद हालात में थोड़े सुधार आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement