Advertisement
पटना : फरवरी से शुरू होगा अदालतगंज तालाब का सौंदर्यीकरण
पटना : स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के तहत अदालतगंज तालाब सहित 2.5 एकड़ भूखंड को 9.84 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करने की योजना बनायी गयी है. इस योजना को पूरा करने के लिए साई हाइवे एंड बिल्डर्स प्रा लि को चयनित कर वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है. स्मार्ट सिटी […]
पटना : स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के तहत अदालतगंज तालाब सहित 2.5 एकड़ भूखंड को 9.84 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करने की योजना बनायी गयी है.
इस योजना को पूरा करने के लिए साई हाइवे एंड बिल्डर्स प्रा लि को चयनित कर वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है. स्मार्ट सिटी के पीआरओ हर्षिता ने बताया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण योजना पर काम शुरू हो जायेगा.
तालाब की गहराई बढ़ाने के साथ विकसित किये जायेंगे पार्क : अदालतगंज तालाब की गहराई बढ़ाने के साथ ही तालाब का पानी भी बदला जायेगा.
इस योजना के तहत चिह्नित भूखंड के चारों ओर से घेराबंदी किया जायेगा. बाउंड्री के भीतर तालाब के समीप स्थित मंदिर होगा, जिसे टेंपल प्लाजा के रूप में विकसित किया जायेगा. बच्चों के खेलने-कूदने के लिए अलग पार्क, ओपन एयर थिएटर, फूड कोर्ट, म्यूजिक फाउंटेन, जॉगिंग ट्रैक और पार्किंग बनाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement