7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर आप भी है मकान मालिक, तो अपने घर में ठहरा सकते हैं देशी-विदेशी पर्यटक, होगी जबरदस्‍त कमाई, ऐसे करें आवेदन

पटना : पर्यटन स्थल के आसपास आपका मकान है और उसमें एक से छह कमरे हैं, तो आप देशी-विदेशी पर्यटकों को अपना कमरा किराये पर दे सकते हैं. इस तरह आप घर बैठे पैसा कमा सकतेे हैं. पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों को लुभाने और उनकी सुख-सुविधा के लिए बेड एंड ब्रेकफास्ट होम स्टे योजना शुरू […]

पटना : पर्यटन स्थल के आसपास आपका मकान है और उसमें एक से छह कमरे हैं, तो आप देशी-विदेशी पर्यटकों को अपना कमरा किराये पर दे सकते हैं. इस तरह आप घर बैठे पैसा कमा सकतेे हैं. पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों को लुभाने और उनकी सुख-सुविधा के लिए बेड एंड ब्रेकफास्ट होम स्टे योजना शुरू की है.
भारत पर्यटन, पटना के निदेशक वाइ नीलकंठम् ने गुरुवार को इस योजना के बारे में बताया. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को पर्यटन मंत्रालय से निबंधन करना होगा. शर्त यह भी है कि मकान मालिक भी उसी मकान में रहता हो. उन्होंने बताया यह योजना देशी-विदेशी पर्यटकों को भारतीयों के बीच रह उनकी संस्कृति और परंपरा को नजदीक से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा.
सुबह का चाय-नाश्ता देना होगा: नीलकंठम् ने बताया कि मंत्रालय सिल्वर और गोल्ड दो तरह के भवनों को चिह्नित करेगी. निबंधन शुल्क के लिए सिल्वर केटेगरी में 3 हजार और गोल्ड केटेगरी में 5 हजार शुल्क भुगतान करना होगा. टैरिफ मकान मालिक तय करेगा.
बुकिंग में घरों में ठहरने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को मकान मालिक हो सुबह का चाय-नाश्ता देना होगा. अगर खाना उपलब्ध करायेंगे, तो उसके लिए भी अलग से पैसे मिलेंगे. उन्होंने बताया कि निबंधन होने के बाद मकान मालिक का नाम और पता और टैरिफ देश-विदेश के पर्यटन मंत्रालय और विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा, ताकि पर्यटक अपनी सुविधा और बजट के अनुसार ठहरने के लिए जगह का चयन कर सकें.
आवेदन कहां करें
इच्छुक व्यक्ति आर ब्लॉक स्थित (इंजीनियरिंग भवन) भारत पर्यटन, पटना के कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा www.tourism.gov.in के जरिये आवेदनपत्र प्राप्त और जमा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel