Advertisement
पटना : पीएमसीएच में पांच घंटे में मिल सकेगा प्लेटलेट्स
नयी मशीन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, डेंगू मरीजों की परेशानी होगी कम पटना : अब पीएमसीएच में जरूरतमंद मरीजों को समय पर प्लेटलेट व खून उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट की मशीन कोब एस्पेक्ट्रा लाने जा रहा है. इसकी मदद से मरीज को चार से पांच […]
नयी मशीन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, डेंगू मरीजों की परेशानी होगी कम
पटना : अब पीएमसीएच में जरूरतमंद मरीजों को समय पर प्लेटलेट व खून उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट की मशीन कोब एस्पेक्ट्रा लाने जा रहा है. इसकी मदद से मरीज को चार से पांच घंटे में प्लेटलेट मिल जायेगा. इसके आ जाने से खास कर डेंगू मरीज और डोनर दोनों को अब ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि अगले डेढ़ महीने के अंदर मशीन अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंच जायेगी.
इस नयी मशीन को खरीदने का प्रस्ताव बना कर स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था.इसके लिए पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ रामजी प्रसाद सिंह मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग गये और अस्पताल प्रशासन द्वारा दिये गये प्रस्ताव को पूरा करने की मांग की. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि उनकी मांग मान ली गयी है. जल्द ही मशीन बीएमआइसीएल ब्लड बैंक को मुहैया करा देगी.
इस मशीन के माध्यम से डोनर के शरीर से सिर्फ प्लेटलेट्स निकाला जायेगा. इसके लिए अलग से किट का इस्तेमाल होगा. किट और संबंधित ब्लड ग्रुप के डोनर के मिलने के बाद ही प्लेटलेट्स निकाला जायेगा. इस मशीन से कोई भी डोनर तीन से सात दिनों बाद दुबारा प्लेटलेट दे सकता है. अभी प्लेटलेट मरीज को देने से पहले डोनर का ब्लड लेकर संबंधित ग्रुप के ब्लड के कंपोनेंट को अलग किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
ब्लड बैंक में नयी मशीन खरीदने की तैयारी है. प्रधान सचिव राजी हो गये हैं. मार्च से नयी मशीन ब्लड बैंक को मिल जायेगी. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
—डॉ राम जी प्रसाद सिंह, प्रिंसिपल, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement