7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : किसानों के मामले में सरकार असंवेदनशील है : तेजस्वी

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार पूरी तरह असंवेदनशील हो गयी है. सरकार पूरी तरह से निरंकुशता की ओर बढ़ चली है. किसानों को चौतरफा मार दे रही है. मुख्यमंत्री किसानों के जीवन-मरण के विषय पर चुप हैं. नेता प्रतिपक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि किसानों को […]

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार पूरी तरह असंवेदनशील हो गयी है. सरकार पूरी तरह से निरंकुशता की ओर बढ़ चली है. किसानों को चौतरफा मार दे रही है.
मुख्यमंत्री किसानों के जीवन-मरण के विषय पर चुप हैं. नेता प्रतिपक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि किसानों को खाद क्यों नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. खाद की अनुउपलब्धता के चलते किसान यहां-वहां दौड़-भाग को विवश हैं.
खाद की कालाबाज़ारी हो रही है. खाद की मांग और आपूर्ति की इस कुव्यवस्था का असर किसानों के जीवन पर पड़ना तय है. धान की खरीद अब तक नहीं की गयी है. सरकार केवल झूठ के सहारे अपनी नाकामी छुपा रही है.
मजबूरन किसान औने-पौने दाम पर अनाज बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सुखाड़ पीड़ित किसानों के लिए जो आनन-फानन में मजबूरन राहत पैकेज की घोषणा की गयी थी, वह अब तक किसानों तक नहीं पहुंचा है. किसान, मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है.
इससे पहले बालूबंदी से सरकार ने यह जाहिर कर दी थी कि उसे बिहार की जनता विशेषकर निचले तबके के लोगों की पीड़ा और उसकी आर्थिक उत्थान की कोई परवाह नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी किसानों के साथ किस बात का बदला ले रहे हैं. नीतीश कुमार बताएं, धान की खरीद क्यों नहीं हो रही है और खाद की उपलब्धता क्यों नहीं है. खाद की कालाबाजारी क्यों हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें