पटना : जेल प्रशासन में व्यापक स्तर पर फेरबदल हुआ है. सरकार ने सोमवार को डीआइजी जेल और सात काराधीक्षकों का तबादला कर दिया है. कारा एवं सुधारसेवाएं निरीक्षणालय में डीआइजी प्रशासन के पद पर तैनात नीरज कुमार झा कोबिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर का निदेशक बनाया गया है.
कौन कहां से कहां गये
काराधीक्षक का नाम वर्तमान तैनाती नयी तैनाती
सतेंद्र कुमार प्रतीक्षारत मंडल कारा अररिया
राधेश्याम सुमन अवकार रक्षित पदाधिकारी मंडलकारा जहानाबाद
महेश रजक उपकारा बाढ़ मंडल कारा नवादा
लाल बाबू सिंह नव प्रोन्नत काराधीक्षक उपकारा हिलसा
इला इसर मंडल कारा भभुआ अवकाश रक्षित
पदाधिकारी, मुख्यालय
ज्ञानिता गौरव मंडलकारा शेखपुरा मंडल कारा समस्तीपुर
जितेंद्र कुमार प्रतीक्षारत केंद्रीय कारा पूर्णिया