Advertisement
पटना : 600 करोड़ कैपिटल गेन टैक्स बकाया
पटना : राज्य में अपनी जमीन को बिल्डर को देकर या उनके साथ मिलकर इसे विकसित कराने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में कैपिटल टैक्स जमा नहीं किया है. इस पर आयकर विभाग ने ऐसे करीब ढाई हजार लोगों को चिह्नित कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. इन लोगों के […]
पटना : राज्य में अपनी जमीन को बिल्डर को देकर या उनके साथ मिलकर इसे विकसित कराने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में कैपिटल टैक्स जमा नहीं किया है.
इस पर आयकर विभाग ने ऐसे करीब ढाई हजार लोगों को चिह्नित कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. इन लोगों के यहां आयकर विभाग का करीब 600 करोड़ रुपये कैपिटल गेन टैक्स के रूप में बाकी है. कुछ लोगों के यहां सालों से ये टैक्स बकाया है. इन्हें वसूलने की प्रक्रिया तेज हो गयी है.
यह नोटिस इन सभी लोगों को पिछले कुछ समय के दौरान दिया गया है. इन ढाई हजार लोगों में 400 ऐसे लोग को पहले चरण में चिन्हित कर टैक्स वसूलने की कवायद शुरू हो गयी है. इन लोगों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 31 जनवरी तक टैक्स जमा करने का आदेश दिया गया है.
इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल इन 400 लोगों से करीब 80 करोड़ रुपये टैक्स मिलने की संभावना है. विभाग प्रत्येक व्यक्ति से उसके विकसित कराये गये डेवलपमेंट एग्रीमेंट के मुताबिक टैक्स निर्धारित किया है.
इसके बाद दूसरे चरण में अन्य लोगों से टैक्स वसूलने के लिए अंतिम स्तर का नोटिस जारी किया जायेगा और उन्हें टैक्स जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जायेगा. सभी ढाई हजार लोगों पर कैपिटल गेन टैक्स के रूप में करीब 600 करोड़ का टैक्स बकाया है. इनसे वसूलने के लिए कुछ चरणों में अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement