17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : मखदुम तालाब की सफाई करने आये ग्रामीण चिकित्सक

मनेर शरीफ ग्रामीण चिकित्सक संघ के बैनर तले चला सफाई अिभयान मनेर : प्रभात खबर के द्वारा गत दस दिनों से मनेर शरीफ स्थित मखदुम तालाब की बचाव व सफाई को लेकर मुहिम चलायी जा रही है. इस मुहिम को अब लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है. एक दिन पहले बिहटा, बिक्रम, पालीगंज, दानापुर, […]

मनेर शरीफ ग्रामीण चिकित्सक संघ के बैनर तले चला सफाई अिभयान
मनेर : प्रभात खबर के द्वारा गत दस दिनों से मनेर शरीफ स्थित मखदुम तालाब की बचाव व सफाई को लेकर मुहिम चलायी जा रही है. इस मुहिम को अब लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है. एक दिन पहले बिहटा, बिक्रम, पालीगंज, दानापुर, शिवहर, पटना आदि जगहों से आये लोगों ने मखदुम तालाब के किनारे सफाई अभियान चलाया था.
शनिवार को मनेर शरीफ ग्रामीण चिकित्सक संघ के बैनत तले ग्रामीण चिकित्सक आगे आये और उन्होंने मखदुम तालाब घाट के आसपास साफ- सफाई अभियान चलाया. अभियान मनेर ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष यदु प्रसाद सिंह की देखरेख में चलाया गया. सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार व भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग आगे आये और 409 साल पुराने ऐतिहासिक धरोहर मखदुम तालाब को बचाए.
इसके अलावा इन्होंने मनेर के अन्य वर्ग के लोगों को जागरूक किया. मौके पर ग्रामीण चिकित्सक विजय कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, श्रीकिशुन सिंह, ब्रजेश कुमार, लालू कुमार, विनय कुमार, संजीत कुमार, हरिनंदन पंडित, अरुण कुमार, संतोष कुमार, कृष्णा चौधरी, मोहन कुमार, विनय कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.
यह तालाब मनेर का गौरव है. इसमें मनेर के हर वर्ग के लोग आगे आकर अपनी जिम्मेदारी समझकर साफ- सफाई करें. सब कुछ यदि सरकार व विभाग पर ही छोड़ देंगे, तो हमारी विरासत व धरोहर नष्ट हो जायेगी.
विजय कुमार मिश्रा, शेरपुर, ग्रामीण चिकित्सक
मखदुम तालाब व सूफी दरगाह की साफ- सफाई के लिए मनेर वासी अब आगे आएं. अगर हमलोग इंतेजार करते रहेंगे तो हमारी पहचान धीरे धीरे विलुप्त हो जायेगी. जरूरत है एक कदम आगे बढ़ाने की.
लालू कुमार, हल्दीछपरा, ग्रामीण चिकित्सक
पुरातत्व विभाग की अनदेखी के कारण हमारी विरासत आज खतरे में है. जर्जर स्थिति मखदुम तालाब की हो गयी है. जरूरत है कि मनेर शरीफ के हर व्यक्ति इसके बचाव व जीर्णोद्धार के लिए आगे आये.
संजीत कुमार, देवी स्थान, ग्रामीण चिकित्सक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें