Advertisement
पटना : विजिलेंस का चल रहा था केस फिर भी जारी रहा निर्माण कार्य
पटना : हथुआ मार्केट व खेतान मार्केट के बीच बन रहे अरबन प्लाजा शॉपिंग मॉल के मामले में नगर निगम को नयी जानकारी हाथ लगी है. इस निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल द्वारा पहले भी बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माण कार्य किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में नगर आयुक्त से शिकायत की […]
पटना : हथुआ मार्केट व खेतान मार्केट के बीच बन रहे अरबन प्लाजा शॉपिंग मॉल के मामले में नगर निगम को नयी जानकारी हाथ लगी है.
इस निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल द्वारा पहले भी बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माण कार्य किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में नगर आयुक्त से शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद अनियमितता मिली और निगरानीवाद केस संख्या 62बी/18 दर्ज करते हुए निर्माण पर रोक लगा दी गयी. इसके बावजूद बिल्डर ने निर्माण कार्य जारी रखा. अब दीवार धंसने के बाद निगम प्रशासन की नींद खुली और कार्रवाई को लेकर आधार तैयार किया जा रहा है.
मिलीभगत से बनाया जा रहा था मॉल
निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल का बिल्डर
बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माण कार्य कर रहा था. बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन के आरोप में निर्माण पर रोक लगाते हुए निगरानी केस दर्ज किया गया. मेयर सीता साहू ने बताया कि रोक के बावजूद कैसे निर्माण किया जा रहा था, इसकी जांच की जायेगी. वहीं, दुबारा नक्शे और बायलॉज से संबंधित जांच शुरू कर दी गयी है और दूसरा निगरानीवाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
कंस्ट्रक्शन कंपनी व हथुअा मार्केट दुकानदारों में समझौता
मंगलवार होने की वजह से हथुआ मार्केट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. हथुआ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और हथुआ मार्केट के दुकानदारों के बीच समझौता हुआ है.
इसके तहत एक हफ्ते के अंदर लगभग 50 फुट दीवार को तैयार कर टूटे हिस्से को सपोर्ट दिया जायेगा. हथुआ मार्केट की तरफ की जमीन खिसकने से रोकने के लिए वहां बालू के बैग डाले जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement