36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सेंसेटिव जोन में, भूकंप से बचाव के लिए रहें तैयार

पटना : ‘भूकंप के दृष्टिकोण से राज्य काफी सेंसेटिव जोन में है. इसलिए यह जरूरी है कि आमलोग भूकंप से बचाव को लेकर हर वक्त तैयार रहें, क्योंकि यह कभी भी आ सकता है और उस वक्त सोचने का बिल्कुल ही समय नहीं होगा. इसलिए जो सोचना है, अभी ही सोच लें और जो उपाय […]

पटना : ‘भूकंप के दृष्टिकोण से राज्य काफी सेंसेटिव जोन में है. इसलिए यह जरूरी है कि आमलोग भूकंप से बचाव को लेकर हर वक्त तैयार रहें, क्योंकि यह कभी भी आ सकता है और उस वक्त सोचने का बिल्कुल ही समय नहीं होगा. इसलिए जो सोचना है, अभी ही सोच लें और जो उपाय करना है, वह अभी ही कर लें, ताकि जब भूकंप आये तब कम से कम क्षति हो.’
ये बातें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने सायंस कॉलेज व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही. जियोलॉजी विभाग सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों के सात छात्र-छात्राओं ने भी सभी को जागरूक किया.
पीयू में खुलेगा सिस्मिक रिसर्च सेंटर : कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने कहा कि जल्द ही पीयू में सिस्मिक रिसर्च सेंटर खुलेगा जहां से दस जिलों की मॉनीटरिंग होगी. यहां रिसिविंग स्टेशन होगा जहां दस जिलों से आये आंकड़ों पर रिसर्च होगा और उसके अनुसार गाइड लाइन्स जारी की जायेंगी. भूकंप की पूर्व सूचना भी मिल पायेगी. भूकंप जोन में होने से इस तरह का पटना में एक सेंटर होना जरूरी है.
गाइडलाइन को ध्यान में रखकर घर का कराएं निर्माण
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वैज्ञानिक एके शुक्ला ने भी छात्रों को कई बातें बतायीं और कहा कि सभी को पुराने घरों की जांच करानी चाहिए.
वहीं नये घरों में भूकंपरोधी मेटेरियल व प्राधिकार की ओर से जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखकर निर्माण कराना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र के अध्यक्ष प्रो अतुल आदित्य पांडे ने किया. इस मौके पर सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो राधाकांत प्रसाद समेत विवि व प्राधिकार के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें