31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड: अफसर से कर्मी तक बनाये जा सकते हैं अभियुक्त, CBI दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की कर रही तैयारी

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सीबीआइ जल्द ही दूसरी चार्जशीट दायर कर सकती है. सीबीआइ की जांच प्रक्रिया तेज हो गयी है.दूसरी बार दायर होने वाली चार्जशीट में अधिकारी से लेकर सरकारी कर्मी तक अभियुक्त बनाये जा सकते हैं. पहली चार्जशीट में जो 21 अभियुक्त बनाये गये हैं, उनमें मुख्य अभियुक्त ब्रजेश […]

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सीबीआइ जल्द ही दूसरी चार्जशीट दायर कर सकती है. सीबीआइ की जांच प्रक्रिया तेज हो गयी है.दूसरी बार दायर होने वाली चार्जशीट में अधिकारी से लेकर सरकारी कर्मी तक अभियुक्त बनाये जा सकते हैं. पहली चार्जशीट में जो 21 अभियुक्त बनाये गये हैं, उनमें मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के अलावा इस जघन्य अपराध में उसका मुख्य रूप से साथ देने वाले सभी लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
लेकिन दूसरी चार्जशीट की जद में वे पदाधिकारी या कर्मी आयेंगे, जिन्होंने कई स्तरों पर ब्रजेश ठाकुर का साथ दिया. साथ ही जिन्होंने उसे गलत तरीके से फायदा पहुंचाया और वे लोग भी इसमें आ सकते हैं, जिन्होंने शुरुआती स्तर पर इस रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की है. इसमें समाज कल्याण निदेशालय से लेकर विभागीय और जिला स्तर के कुछ पदाधिकारीखासतौर से निशाने पर हैं. इसमें निदेशक और समकक्ष स्तर के कुछ अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है.बालिका गृह के संचालन और इसकी जांच के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता और राज्य स्तर पर एक चयन समिति गठित है. फिर भी ब्रजेश ठाकुर के इस यातना और शोषण गृह के बारे में किसी ने कभी कोई निगेटिव रिपोर्ट नहीं दी.
यह गृह पूरी तरह अवैध रूप से संचालित हो रहा था. निर्धारित संख्या से ज्यादा संख्या में बच्चियां यहां रखी जा रही थीं, वह भी बिना किसी व्यवस्था के. यह स्थान भी अवैध था. इतनी तमाम अनियमितता में जिन-जिन लोगों ने ब्रजेश का साथ दिया, वे भी जांच के दायरे में आयेंगे.
ब्रजेश की मां से सीबीआइ ने की पूछताछ
ब्रजेश ठाकुर की मां से सीबीआइ ने पूछताछ की है. बालिका गृह का संचालन जिस जमीन पर हो रहा था, वह उसकी मां के नाम पर है. सीबीआइ ने उनसे कई तरह के सवाल किये. मसलन क्या वह बेटे की करतूतों से वाकिफ थी. उनके नाम से कौन-कौन सी संपत्ति और जायदाद है.
डॉ प्रोमिला और मास्टरजी की तलाश तेज
पहली चार्जशीट में 21 अभियुक्त बनाये गये हैं. विक्की की गिरफ्तारी के बाद अब भी दो अभियुक्त फरार हैं. फरार चल रहे डॉ प्रोमिला और रामशंकर सिंह उर्फ मास्टरजी की तलाश सीबाआइ ने तेज कर दी है. डॉ प्रोमिला का मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा चौक पर रोशनी मार्केट में दीप हेल्थ क्लिनिक है. इसमें घायल या बीमार पड़ने पर बच्चियों का इलाज किया जाता था. वह बच्चियों की जांच के लिए बालिका गृह भी जाती थी. मास्टरजी दरभंगा जिले के लहेरियासराय इलाके के जोगियारा का रहने वाला है. इन दोनों की गिरफ्तारी से ब्रजेश ठाकुर की हैवानियत से जुड़े कई अहम बातें सामने आ सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें