12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : पेड़ का बीज खाने से 11 बच्चे बीमार

उल्टी होने पर परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में कराया भर्ती बाढ़ : मासूमगंज मोहल्ले में बुधवार की दोपहर जंगली पेड़ बंगरेली के फल का बीज बादाम का दाना समझ खाने से 11 बच्चे बीमार हो गये. बीज खाने से बच्चों को उल्टी होने लगी. इस दौरान कई बच्चे बेहोश हो गये. परिजनों ने बच्चों को […]

उल्टी होने पर परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में कराया भर्ती
बाढ़ : मासूमगंज मोहल्ले में बुधवार की दोपहर जंगली पेड़ बंगरेली के फल का बीज बादाम का दाना समझ खाने से 11 बच्चे बीमार हो गये. बीज खाने से बच्चों को उल्टी होने लगी. इस दौरान कई बच्चे बेहोश हो गये. परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया. एक साथ इतने बीमार बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी.
परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे घर के पास ही स्थित जंगली पेड़ के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान पेड़ से नीचे गिरे फल को तोड़ कर उससे बीज निकालकर खाने लगे. कुछ ही देर के बाद बच्चों को बेचैनी होने लगी. कई बच्चों को उल्टी होने लगी. परिजन उन्हें अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे. उपचार के बाद उनकी स्थिति नियंत्रण में है. ज्यादातर बच्चे प्राथमिक विद्यालय मासूमगंज में पढ़ने वाले हैं. स्कूल में छुट्टी होने के कारण बच्चे खेलने के लिए जमा हुए थे. पीड़ित बच्चों के परिजन खुशबू कुमारी ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रकार की दवा नहीं दी गयी.
दवा दुकान से खरीद कर लायी गयी, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सलाइन दी गयी है. बाकी दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ विनय कुमार चौधरी ने बताया कि बीमार ज्यादातर बच्चों में उल्टी की शिकायत की है.
उन्हें दवा दी गयी है इसके बाद उनकी स्थिति ठीक हो गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें