Advertisement
पटना : पीएनबी की प्रबंधक को मिली जमानत
पटना सिटी : अगमकुआं थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किये गये पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक अंजना सिंह को बुधवार के दिन गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय से जमानत मिल गयी है. दरअसल मामला यह है कि कांटी फैक्टरी निवासी दीपक कुमार ने थाने में पांच मार्च , 2017 को कांड संख्या 99/17 […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किये गये पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा प्रबंधक अंजना सिंह को बुधवार के दिन गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय से जमानत मिल गयी है.
दरअसल मामला यह है कि कांटी फैक्टरी निवासी दीपक कुमार ने थाने में पांच मार्च , 2017 को कांड संख्या 99/17 में मामला दर्ज कराया था कि बड़े भाई जयशंकर प्रसाद व पत्नी सुनीता देवी से मिल कर शाखा प्रबंधक ने एक करोड़ 30 लाख रुपये लोन दिया था.
इसी मामले में आरोपितों पर कार्रवाई के लिए आवेदक ने वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक से मिल कर गुहार लगायी थी.इसी के आलोक में थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महाराजा कॉम्प्लेक्स से शाखा प्रबंधक को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेजा था.इसी मामले में बुधवार को न्यायालय में जमानत की अर्जी देने पर जमानत मिली.जिस समय यह मामला दर्ज हुआ था, उस समय शाखा प्रबंधक महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्टरी शाखा में शाखा प्रबंधक थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement