17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल : आज पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दिखेगा अधिक असर, पहले दिन रहा मिला-जुला

पटना : मंगलवार को बस और ऑटो हड़ताल का मिला-जुला असर दिखा. ज्यादातर बसें बंद रही पर ऑटो पर अधिक असर नहीं दिखा. उसके बड़ी संख्या में चलने के कारण लोगों को आने जाने में अधिक परेशानी नहीं हुई. हालांकि बुधवार की हड़ताल को राजधानी के विभिन्न बस व ऑटो यूनियनोंं की ओर से समर्थन […]

पटना : मंगलवार को बस और ऑटो हड़ताल का मिला-जुला असर दिखा. ज्यादातर बसें बंद रही पर ऑटो पर अधिक असर नहीं दिखा. उसके बड़ी संख्या में चलने के कारण लोगों को आने जाने में अधिक परेशानी नहीं हुई. हालांकि बुधवार की हड़ताल को राजधानी के विभिन्न बस व ऑटो यूनियनोंं की ओर से समर्थन देने से इसका वाहनों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ने की आशंका है.
इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चलने वाले लोगों को परेशानी होगी. इधर मंगलवार को मीठापुर और अगमकुआं में भी सुबह से ही यातायात बाधित रही. सुबह से ही बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ और पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के सदस्य गायघाट, कदमकुआं, मीठापुर आदि में पिकेट लगा कर दूसरे ऑटो चालकों को भी हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील करते दिखे.
डाकबंगला का तीन घंटे तक बाधित रहा ट्रैफिक : सुबह 11 बजे कारगिल चौक से ऑटो चालको और बस ड़ाइवर व कंडक्टरों का जत्था रेडियो स्टेशन होते हुए डाकबंगला पहुंचा. वहां अगमकुआं से ऑटो चालकों का जत्था और मीठापुर बस स्टैंड से ड्राइवर, कंडक्टर और खलासियों का जत्था भी दोपहर 12 बजे तक पहुंचा. डाकबंगला पर इन तीनों जत्थे ने सामूहिक रूप से दोपहर 12 बजे से 2.5 बजे तक धरना दिया. इसके कारण इस पूरी अवधि में पटना जंक्शन और गांधी मैदान के बीच का ट्रैफिक बाधित रही.
दोपहर तीन बजे के बाद ही स्थिति पूरी तरह सामान्य हो सकी. हालांकि बसों का परिचालन उसके बाद भी बंद रहा. बीएसआरटीसी की नगर सेवा की 100 में से केवल सात बसें निकली जबकि सिटी राइड के 400 में से केवल 21 बसें परिचालित हुई. मीठापुर बस स्टैंड से दूसरे जिलों को जाने वाली बसों का परिचालन भी दिन भर ठप रहा. शाम छह के बाद परिचालन हुआ.
जीपीओ गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक निकलेगा जुलूस : ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि उनका संगठन इस दो दिवसीय हड़ताल में पूरी तरह शामिल है और बुधवार को इसका और भी अधिक असर दिखेगा.
बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि उनका संगठन भी बुधवार को हड़ताल में भाग लेगा. सुबह 11
बजे जीपीओ गोलंबर से स्टेशन होते हुए डाकबंगला चौराहा तक वे जुलूस निकालेंगे और वहां पहुंच करसभा करेंगे.
डाकबंगला चौराहा पर किया प्रदर्शन
पटना : मंगलवार को ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को वाम दलों ने सफल बताया. भाकपा (मार्क्सवादी) के सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल के दौरान पटना में हड़ताल सफल रही. दावा किया कि सभी जिलों में केंद्रीय एवं राज्य सरकार के सभी कार्यालय में काम ठप रहा. हड़ताल में आशा, ममता, आंगनबाड़ी, मिड-डे-मिल व अन्य स्कीम वर्करों ने बढ़–चढ़कर भाग लिया. श्रमिक महिलाओं की भागीदारी अत्याधिक हुई. पटना में भी हजारों श्रमिकों ने जुलूस निकाला और डाक बंगला चौराहा को जाम कर सभा की.
…उधर, सीटू की बिहार राज्य कमेटी के राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह ने भी आठ जनवरी की हड़ताल को सफल बताया. सीटू अपने विभिन्न संबद्ध संगठनों की ओर से समस्तीपुर, कटिहार, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, गया, बेगूसराय में हड़ताल में अग्रणी भूमिका निभायी गयी. सीटू सहित तमाम ट्रेड यूनियन ने रेडियो स्टेशन से जुलूस निकाला, जो डाकबंगला चौराहा पहुंचकर चौराहा को जाम किया. कार्यक्रम में सीटू के राज्य महासचिव गणेश ‘शंकर सिंह, अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्या, अरुण कुमार मिश्रा, संजय चटर्जी, शशिकांत राय, विश्वनाथ सिंह आदि थे.
…दूसरी ओर, मंगलवार को हड़ताली मजदूरों का पहला जत्था ऐक्टू के बिहार राज्य सचिव रणविजय कुमार के नेतृत्व में कंकड़बाग से निकला. कंकड़बाग, रेलवे स्टेशन होते हुए यह जत्था 11 बजे डाकबंगला चैराहा पहुंचा. चैराहे पर प्रधानमंत्री मोदी के दर्जनों पुतले जलाए. फिर यह जत्था मार्च करते हुए रेडियो स्टेशन की ओर बढ़ गया. रेलवे स्टेशन से बिहार राज्य वद्यिालय रसोइया संघ की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे के नेतृत्व में हड़ताली रसोइयों ने मार्च निकाला.
करोड़ों का लेन-देन बाधित
पटना : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय (8-9 जनवरी) हड़ताल शुरू हो गयी है. पहले दिन डाकघर, बैंक व बीमा कर्मचारियों के शामिल होने के कारण कार्यालय में ताले लटके रहे. हड़ताल से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हड़ताल से बैंक व डाकघर के लगभग 40-45 हजार करोड़ से अधिक का लेन-देन बाधित हुआ.
प्रदेश के 8054 बैंक शाखाओं और 8950 डाकघरों में ताले लटके रहें. बैंकों से लगी एटीएम के शटर तक नहीं उठे. दूसरी ओर स्टेट बैंक में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ. लेकिन, ग्राहकों की संख्या कम रही. संगठनों ने कहा कि हड़ताल पूरी तरह सफल रहा. कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये व मांग नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का भी एलान भी किया.
संगठनों द्वारा
डाकबंगला जाम को लेकर कोतवाली थाने में केस : विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को डाकबंगला चौराहे पर जाम को लेकर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. इस केस में तमाम संगठनों को आरोपित बनाया गया है.
हड़ताल से कामकाज बाधित
पटना : वाम संगठन व केंद्रीय कर्मियों के संगठन की हड़ताल का समर्थन राजधानी के विभिन्न कर्मी संगठनों ने किया. कर्मियों के हड़ताल के कारण कई सरकारी दफ्तरों में काम काज प्रभावित हुए, जबकि कई कार्यालयों को जबरन बंद कराया गया. इस दौरान बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला शाखा ने कलेक्ट्रेट के सहकारिता, सिंचाई, पथ निर्माण, कृषि कार्यालय को बंद कराया. इसके साथ अपने 12 सूत्री मांग को लेकर बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ से जुड़े कर्मियों ने काम बंद रखा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पटना डेंटल कॉलेज, पीएमसीएच के कर्मियों का काम बंद रखा.
रिजर्व बैंक ने नहीं जारी की करेंसी
ऑल इंडिया रिजर्व बैंक
इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया रिजर्व बैंक वर्कर्स फेडरेशन के हड़ताल में शामिल होने से बैंकों के करेंसी चेस्ट को कैश नहीं जारी किया गया. चेक क्लियरिंग के साथ पुराने और कटे-फटे नोट बदलने का काम पूरी तरह ठप रहा.
…एसोसिएशन के सचिव कपिल देव
कुमार और फेडरेशन के मुख्य सचिव हरेराम ने बताया कि बुधवार को रिजर्व बैंक के कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे.
ग्रामीण बैंककर्मी हड़ताल में शामिल
यूनाइटेड फोरम आॅफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर सेंट्रल ट्रेड यूनियंस के 12 सूत्री मांगों के समर्थन में ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी आज हड़ताल पर रहे और बैंकों में कोई कामकाज नहीं हुआ. बिहार के दोनों ग्रामीण बैंकों उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की 2110 शाखाओं में हड़ताल के कारण ताले लटके रहे.
सूबे के डाकघरों में लटके रहे ताले
प्रदेश के लगभग 8950 डाकघरों के ताले आज नहीं खुले. डाक विभाग के लगभग 22 हजार से अधिक कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से डाक विभाग का कामकाज पूरी तरह ठप रहा. लोहानीपुर की धर्मशीला सिंह व जक्कनपुर के प्रभात कुमार ने बताया कि बैंक बंद होने की जानकारी थी. लेकिन, डाकघर के बारे में ध्यान नहीं रहा.
बीमाकर्मी भी हड़ताल पर
दो दिवसीय हड़ताल में भारतीय जीवन बीमा के अलावा अन्य बीमा कंपनियों के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे. हड़तालियों ने गेट का ताला भी नहीं खोलने दिया. इसके कारण सेटेलाइट कार्यालय व मंडल कार्यालय बंद रहे. इस कारण अधिकारियों को लौटना पड़ा. राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत फ्रेजर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया.
किया आक्रोश प्रदर्शन
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन मजदूरों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में इंटक कार्यकर्ताओं एवं जुड़े यूनियनों ने भाग लिया. डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर आंदोलन को दबाना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें