पटना : लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जोर-शोर से लगी हुई है. लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में भाजपा ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना आरंभ कर दिया है. लिहाजा, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में रविवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बैठक में जिला अध्यक्ष, लोकसभा व विधानसभा प्रभारी और विस्तारों से प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव फीडबैक लिया. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से दी गयी जिम्मेदारी का लेखा-जोखा भी लिया गया. नये वोटरों को पार्टी से जोड़ने की योजना को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को लेकर भी चर्चा हुई.
विदित हो कि बिहार एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. लेकिन कौन सी पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी इसकी घोषणा अभी बाकी है. सीट चयन को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऐसी भी चर्चा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जायेगा.