Advertisement
मसौढ़ी : बोरिंग कराने गये सीओ का ग्रामीणों ने किया विरोध, लाठीचार्ज
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की मोरियावां पंचायत के वार्ड छह में सरकार की नल- जल योजना के कार्य में शनिवार को चयनित भूमि पर बोरिंग कराने गये धनरूआ के सीओ जितेंद्र प्रसाद सिंह को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड की मोरियावां पंचायत के वार्ड छह में सरकार की नल- जल योजना के कार्य में शनिवार को चयनित भूमि पर बोरिंग कराने गये धनरूआ के सीओ जितेंद्र प्रसाद सिंह को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा.
इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. इसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इतना ही नहीं इसके बाद भी जब उक्त भूमि पर बोरिंग का कार्य शुरू हुआ, तो पंचायत के मुखिया ने इसके लिए दूसरी जगह भूमि उपलब्ध कराने की बात कह कार्य को बंद करा दिया गया. ऐसे में सीओ को बिना बोरिंग कराये ही बैरंग लौटना पड़ा .
जानकारी के मुताबिक मोरियावां पंचायत के मोरियावां गांव में नल- जल योजना के तहत बोरिंग का कार्य कराने के लिए पूर्व में एसडीओ द्वारा जिस गैरमजरुआ भूमि को चयनित किया गया था. उस पर वर्षों से गांव के ही संतोष पासवान का कब्जा है.
संतोष पासवान उक्त भूमि पर बोरिंग कराने का विरोध पूर्व से ही कर रहा था. बावजूद एसडीओ ने धनरूआ सीओ को उक्त भूमि से अतिक्रमण हटा कर वहां बोरिंग कराने का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया था. आरोप है कि शनिवार को जब सीओ स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ वहां बोरिंग का कार्य कराने पहुंचे, तो संतोष पासवान और उनके दर्जनों समर्थकों ने इसका विरोध किया और हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद सीओ ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस बल के जरिये उन्हें वहां से खदेड़ दिया और बोरिंग का कार्य शुरू कराया गया.
क्या कहना है सीओ का
इस बाबत सीओ जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत के मुखिया द्वारा कार्य को जबरन बंद करा दिया गया है. इसकी सूचना एसडीओ को दे दी गयी है.
आगे एसडीओ से इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी. इधर, इस संबंध में वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी ने बताया कि बीते करीब दस माह कार्य अवरुद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement