19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : पंचायत भवन खंडहर, चोरों ने उखाड़ लिये दरवाजे व खिड़कियां

बाढ़ : शनिवार सुबह के 10:00 बजे जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पश्चिम के पंचायत सरकार भवन का हाल पहुंचे , तो भवन में सन्नाटा छाया हुआ था. पंचायत भवन के अंदर जब कदम रखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वर्षों से किसी ने इसमें कदम न रखा हो. […]

बाढ़ : शनिवार सुबह के 10:00 बजे जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पश्चिम के पंचायत सरकार भवन का हाल पहुंचे , तो भवन में सन्नाटा छाया हुआ था. पंचायत भवन के अंदर जब कदम रखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वर्षों से किसी ने इसमें कदम न रखा हो.
गंदगी का अंबार, दीवार पर मकरी का जाल. किसी कमरे में न तो दरवाजे पर कुंडी थी और न ही किसी कमरे में रोशनदान.
दीवार पर से जहां-तहां प्लास्टर उखड़ चुके थे. चोरों ने बिजली के सारे उपकरण व कई दरवाजे भी उखाड़ लिये थे. ग्रामीणों ने बताया कि यह अवांछित लोगों का यह बसेरा बन गया है. बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पश्चिम के ग्रामीणों को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ग्राम सचिवालय की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पांच साल पहले करीब 90 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू किया गया था.
इस भवन में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा राजस्व कर्मचारी के साथ बैठ कर पंचायत से जुड़ी समस्याओं तथा योजनाओं के संबंध में विचार-विमर्श करने की सुविधा थी. एनएच 30-ए के किनारे स्थित गांव में बने इस भवन को लगभग एक साल पहले पंचायत को हस्तांतरित कर दिया गया था. बस इतने ही दिन में पंचायत भवन देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुका है .भवन की तमाम खिड़कियां, दरवाजे की कुंडी तथा बिजली बोर्ड तक को असामाजिक तत्वों ने नहीं छोड़ा और उखाड़कर ले भागे हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि एक ही छत के नीचे गांव में ही सरकारी सेवा मुहैया कराने की योजना प्रशासनिक लापरवाही के कारण दम तोड़ रही है. इतने खर्च के बावजूद इस पंचायत भवन में कोई कामकाज नहीं हो रहा है. यह भवन असामाजिक तत्वों के लिए जुए का अड्डा बन कर रह गया है .
क्या कहना है बीडीओ का
बाढ़ थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. विभागीय स्वीकृति बाद पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के लिए चार लाख रुपये आवंटित हो गया है. जल्द ही जीर्णोद्धार का काम पूरा करके पंचायत को सौंप दिया जायेगा.
अमरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें