मामला बिहटा-सरमेरा पथ एसएच 78 के प्रभावित किसानों का
नौबतपुर : बिहटा-सरमेरा पथ एसएच 78 के प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को प्रखंड के गोनवां के समीप हंगामा किया व सड़क निर्माण कार्य ठप कर दिया. जिससे घंटों सड़क निर्माण का कार्य बाधित रहा. किसानों का कहना था कि इस पथ के निर्माण में उनलोगों की जमीन जा रहा है और सरकार मुआवजा नहीं दे रही है.
मुआवजा की मांग पिछले कई दिनों से चल रही थी. पिछले दिनों कई मर्तबा अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर अंशुल कुमार स्थानीय सीओ को लेकर मौके पर पहुंच किसानों को समझा-बुझा कर कार्य को चालू कराने का प्रयास किया था, लेकिन किसान बगैर मुआवजा लिये मानने को तैयार नहीं थे. इससे सड़क निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ रहा था. शनिवार को किसानों को मालूम हुआ कि जिलाधिकारी आने वाले हैं तो दर्जनों किसान गोनवां गांव से पूरब बिहटा-सरमेरा पथ पर सुबह से ही जुट गये थे. स्थानीय बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अनिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंच चुके थे. डीएम के आने का इंतजार हो रहे थे, लेकिन अपराह्न दो बजे पटना से सूचना आयी की पटना टेंट सिटी कार्य में सीएम का कार्यक्रम है.
डीएम वहीं हैं. उनके आने की संभावना कम है. पथ पर हो रहे कार्य को रोकवा दिया. हालांकि मौके पर उपस्थित बीडीओ, सीओ किसानों को समझा -बुझा कर कार्य चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग बगैर मुआवजा लिये मानने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित किसानों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मौके पर ही गोनवां गांव के पारस सिंह, बबन सिंह, कामता सिंह व सत्यनारायण सिंह को चेक के माध्यम से मुआवजा की राशि दी गयी.
बीडीओ, सीओ ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. अंततः अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर अंशुल कुमार गोनवां पहुंचे. तब जाकर किसान शांत हुए.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों की जमीन सड़क में जा रही है, सबको मुआवजा दिया जायेगा. वह लोग अपनी जमीन के कागजात स्थानीय सीओ के पास जमा करें. किसानों का मुआवजा रोका नहीं जायेगा. एसडीओ के साथ अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी भी साथ थे. बताते चलें कि गोनवां व सदिसोपुर के बीच करीब एक किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य शेष बचा है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने की अजवां पंचायत में सात निश्चय योजना की जांच बाद में अनुमंडल पदाधिकारी अजवां पंचायत के वार्ड एक रौनिया में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना नल-जल कार्य का निरीक्षण किया. बताते चलें कि यहां ग्रामीणों के दो गुटों के विवाद में पाइप बिछाने का कार्य बाधित था. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने सुलझाया. उन्होंने कहा कि कार्य बाधित करने वालों पर कार्रवाई होगी.
साथ ही कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती गयी तब मुखिया एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी नहीं बख्शे जायेंगे. उन्होंने कहा कि अजवां पंचायत में सात निश्चय योजना में काफी शिकायत मिली है. उन्होंने कार्य यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया.